PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच से बौखलाया पाकिस्तान, मीडिया के सामने आने से किया इनकार

Published : Sep 16, 2025, 11:19 PM IST
pakistan vs uae asia cup 2025

सार

PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। आमतौर पर मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना होता है, लेकिन पाकिस्तान ने यह प्रेस वार्ता रद्द कर दी है। 

Pakistan cancelled press conference: एशिया कप 2025 का दसवां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने मैच से पहले होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। पीसीबी ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी और नहीं मानने पर एशिया कप से हटने की धमकी दी थी, लेकिन उनके किसी भी बात को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गंभीरता से नहीं लिया और इस मांग को नकार दिया।

पाकिस्तानी ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले नहीं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पाकिस्तान की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं, यूएई के खिलाफ मैच से पहले होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दी है। आमतौर पर जब मैच होता है, तो उससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मीडिया को संबोधित करते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं दिया और प्रेस वार्ता से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पाकिस्तान के द्वारा भले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है, लेकिन टीम के सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास किया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नहीं किया था हैंड शेक

दरअसल, दुबई में बीते 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके किसी भी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस बात से पाकिस्तान को काफी चोट पहुंचा और उन्होंने एशिया क्रिकेट काउंसिल से इसकी शिकायत की। पीसीबी का मानना था कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वो टीम इंडिया के कप्तान के साथ हैंड शेक नहीं करें। इसके अलावा यह भी आरोप लगा कि दोनों कप्तानों को टीमशीट बदलने के लिए भी रोका गया। इसलिए पाकिस्तान ने धमकी दी कि उनकी बात नहीं मानने पर वो एशिया कप से बाहर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: क्या एशिया कप में फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? समझें सुपर-4 का पूरा समीकरण

पाकिस्तान और यूएई का मुकाबला करो या मरो वाला

पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में है, जहां से सुपर 4 के लिए टीम इंडिया क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरे स्थान को लेकर अब यूएई और पाकिस्तान के बीच टक्कर है। यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। बुधवार को जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह सीधे सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अब तक ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और यूएई की टीम ने 2-2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1-1 जीत नसीब हुई है। अब सुपर चार में भारत के साथ खेलना है, तो यह मैच जितना ही होगा। जो यहां हारेगा, उसका सफर खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: पाकिस्तान की जीत से पक्की होगी सुपर-4 की जगह या यूएई करेगा बड़ा उलटफेर?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने खत्म किया 751 दिन का सूखा, रोहित-गिल पर लगा दाग हटा
Year Ender 2025: इस साल के रन मशीन, टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर