अभिषेक शर्मा के निडर अंदाज के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- उनके मैदान में आने पर कांपते हैं गेंदबाज

Published : Sep 16, 2025, 08:31 PM IST
abhishek sharma and virendra sehwag

सार

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने युवा विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने उनके खेल को एक अलग लेवल का बताया है। अभिषेक दुनिया के नंबर वन टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं। 

Virendra Sehwag Statment on Abhishek Sharma: टीम इंडिया के विस्फोटक युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के सबसे डेंजरस टी20i बल्लेबाजों में से एक हैं। 190+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले इस अभिषेक ने दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों को सदमे में डाला है। एशिया कप 2025 में भी इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का बल्ला गरज रहा है। उन्होंने यूएई के खिलाफ 16 गेंदों पर 30 और पाकिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों पर 31 रन बनाए हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इस खिलाड़ी के फैन बन गए हैं। उन्होंने अभिषेक के खेल की सराहना की है।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा के बल्लेबाजी की सराहना की है। उन्होंने शो के दौरान उनकी बैटिंग स्टाइल को लेकर कहा है कि,

नई बॉल से तेज गेंदबाज पर अपनी इच्छा के अनुसार चौके और छक्के मारना थोड़ा कठिन होता है। हालांकि, अभिषेक यह कमाल करते हैं। जब वह ग्राउंड पर आते हैं, तो गेंदबाजों को भय लगता है कि उन्हें कहां बॉल डालनी चाहिए। मुझे उन्हें बैटिंग करते हुए देखकर बहुत खुशी मिलती है।

दुनिया के नंबर वन टी20i बल्लेबाज हैं अभिषेक शर्मा

आईसीसी मेंस टी20i बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्हें अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 33.11 की औसत और 195.41 की स्ट्राइक रेट से 596 रन बनाए हैं। टी20i क्रिकेट में अभिषेक के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लग चुके हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20i में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। अभिषेक ने 52 चौके और 46 छक्के भी मारे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम पर अकेला भारी पड़ सकता है यह भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल से मिली अभिषेक शर्मा को विश्व क्रिकेट में पहचान

जिस अभिषेक शर्मा की बात अभी पूरे विश्व क्रिकेट में हो रही है, उन्हें यह पहचान दिलाने वाला प्लेटफॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग है। अभिषेक ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 77 मुकाबले खेले हैं और 74 पारियों में 27.10 का औसत और 163.02 की स्ट्राइक रेट से 1846 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी इनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक आ चुके हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में अभिषेक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 141 रन है। उन्होंने 174 चौके और 101 छक्के मारे हैं।।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: पाकिस्तान की जीत से पक्की होगी सुपर-4 की जगह या यूएई करेगा बड़ा उलटफेर?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने