
IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब अपने रोमांच की ओर से बढ़ रहा है। 8 एशियाई टीमों के बीच खेला जा रहा यह टूर्नामेंट अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी चरण में है। ऐसे में सुपर 4 के क्वालीफिकेशन ने रोमांचक मोड़ लेना शुरू कर दिया है। ग्रुप ए से टीम इंडिया ने 2 मुकाबलों में से 2 जीत दर्ज करके सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब इस टीम से दूसरी टीम पाकिस्तान या यूएई हो सकती है। लेकिन, कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि क्या भारत का सामना एक बार फिर पाकिस्तान से होगा? और दोनों टीमों के बीच मुकाबला किस दिन होगा? चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
सुपर 4 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम जगह पक्की कर सकती है। लेकिन, उससे पहले इस टीम को 17 सितंबर को यूएई का सामना करना होगा। चुकीं, दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले खेले हैं और 1-1 जीत मिली है। हालांकि, पाकिस्तान का नेट रनरेट यूएई से ज्यादा है। जहां पाकिस्तान टीम के +1.649 है, तो वहीं यूएई टीम का नेट रनरेट -2.030 है। इसका मतलब बारिश भी आती है और मुकाबला रद्द होता तो पाकिस्तान सुपर 4 में जगह बना लेगी, जबकि यूएई बाहर हो जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ तो फिर पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला हो जाएगा।
अगर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में जीत दर्ज करती है, तो सीधे सुपर 4 में जगह पक्की कर लेगी। वहीं, ओमान के बाद यूएई भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। उस स्थिति में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप ए से सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का सामना बिल्कुल ही संभव है। अगर दोनों टीमें अपनी जगह पक्की कर लेती है, तो एशिया कप 2025 के तय शेड्यूल के अनुसार, 21 सितंबर को ग्रुप ए से नंबर 1 और नंबर 2 की टीमों का सामना होगा। ऐसे में भारतीय टीम नंबर एक पर और पाकिस्तान की टीम दूसरे पर रहेगी, तो यह मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर कट गई पाकिस्तान की नाक, ICC ने ठुकराई PCB की मांग, अब क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान का सामना जब दुबई में पिछली बार हुआ, तो वहां टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी में कहर बरपाया और 127 रनों पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रोक दिया, उसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने भारतीय बल्लेबाज उतरे, तो 15.5 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया। सूर्या ने 47 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। वहीं, बॉलिंग में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- Handshake Row: टीम इंडिया ने हाथ न मिलाया तो पाकिस्तान ने इस अधिकारी पर गिराई गाज, बताई ये वजह