अपोलो टायर्स ने 579 करोड़ में खरीदा टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सरशिप, जानें 1 मैच के लिए BCCI को कितना देगा

Published : Sep 16, 2025, 05:08 PM IST
Team India's Jersey Sponsor

सार

Team India's Jersey Sponsor: टीम इंडिया को नया जर्सी स्पॉन्सर अपोलो टायर्स के रूप में मिला है। खिलाड़ियों के जर्सी पर अब ड्रीम 11 की जगह अपोलो लिखा हुआ नजर आएगा। इस रेस में कैनवा और जेके टायर्स भी शामिल थे। 

Apollo Tyres Team India's Sponser: एक तरफ जहां एशिया कप 2025 रोमांचक मोड़ की ओर बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए नई खबर निकलकर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया स्पॉन्सर मिल गया है। अपोलो टायर्स कंपनी ने इसमें बाजी मारी है। यह कंपनी अब भारतीय टीम की जर्सी पर छपी हुई नजर आएगी। इससे पहले ड्रीम11 के पास बीसीसीआई का स्पॉन्सरशिप था, लेकिन अब उसकी जगह अपोलो टायर्स लेने जा रहा है। दोनों के बीच साल 2027 तक के लिए करार हुआ है। इसका मतलब 2 सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम को कई मुकाबले खेलने हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर की रेस में कैनवा (Canva) और जेके टायर्स (JK Tyres) भी शामिल थे, लेकिन अपोलो टायर्स ने दोनों को पीछे छोड़ दिया और डील में बाजी मारी। इन कंपनियों के अलावा इस स्पॉन्सरशिप के लिए बिरला ओपस पेंट्स (Birla Opus Paints) भी इच्छुक थी, लेकिन बोली लगाने की बारी आई, तो कंपनी ने मुंह मोड लिया।

टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए लगाई गई बोली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 सितंबर 2025 को भारतीय टीम का जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए बोली लगाई गई। हालांकि, बीसीसीआई ने बोली की मांग सितंबर को ही की थी। उस वक्त क्रिकेट बोर्ड ने साफतौर पर कह दिया था कि गेमिंग, क्रिप्टो, बेटिंग और तम्बाकू से जुड़ी कंपनियों को हम ऑफर नहीं करेंगे। वहीं, बैंकिंग सेक्टर, स्पोर्ट्स वियर निर्माता कंपनी और फाइनेंशियल को भी बीसीसीआई ने स्पॉन्सरशिप देने से इनकार किया था।

अपोलो टायर्स के साथ कितने में भारतीय जर्सी हुई डील?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपोलो टायर्स से टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप बनने के लिए 579 करोड़ रुपए चार्ज किए गए हैं। पिछले बार ड्रीम 11 के आंकड़े से यह 62 प्रतिशत अधिक है। ड्रीम 11 के साथ 358 करोड़ रुपए में डील हुई थी। लेकिन, अब यह आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया है। 1 मुकाबले के लिए 4.5 करोड़ रुपए ब्रांड को पे करने होंगे।

ये भी पढ़ें- Asia Cup: टीम इंडिया ने हाथ न मिलाया तो बौखलाया पाकिस्तान, मैच रेफरी के खिलाफ की ये मांग

क्या एशिया कप 2025 में टीम इंडिया पहनेगी अपोलो टायर्स की जर्सी?

इस समय एशिया कप टूर्नामेंट दुबई में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम बिना कोई स्पॉन्सर के ही जर्सी पहनकर उतरी थी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की जर्सी पर इंडिया के अलावा किसी कंपनी का नाम नहीं था। हालांकि, अब अपोलो टायर्स ने स्पॉन्सरशिप ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद भी पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया बिना जर्सी के ही खेलते हुए नजर आ सकती है। भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें जर्सी के ऊपर अपोलो टायर्स लिखा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर कट गई पाकिस्तान की नाक, ICC ने ठुकराई PCB की मांग, अब क्या होगा?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल