एशिया कप 2025 के एक मैच के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके खिलाफ शिकायत की है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है।
India Pakistan Handshake Row: 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के एक अहम मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई। पाकिस्तान को भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस के वक्त भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम के कैप्टन सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म हुआ तो भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस बात से पाकिस्तान बौखला गया है।
PCB ने कहा- आईसीसी आचार संहिता का हुआ उल्लंघन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ मैच में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है। पीसीबी और एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी ने 15 सितंबर को इस बारे में X पर पोस्ट किया।
टीम इंडिया द्वारा हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तानी कप्तान नाराज हो गए। वह मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मैदान में नहीं आए। सोमवार को यह विवाद तेज हो गया। पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने X पर लिखा,
पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा यूसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित नियमों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है।
मैच रेफरी से क्यों खफा है पाकिस्तान?
मोहसिन नकवी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है। क्योंकि मैच रेफरी ने सलमान आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। पीसीबी के कहा, "मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वे अपने भारतीय समकक्ष से हाथ न मिलाएं। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने इस व्यवहार को खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए विरोध दर्ज कराया है। सलमान ने भारतीय टीम के व्यवहार के विरोध में मैच के बाद की प्रस्तुति में भाग नहीं लिया। क्योंकि समारोह के मेजबान एक भारतीय थे।"
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान को हराकर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोग मारे गए थे। भारत की सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर इसका बदला लिया। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का विरोध किया जा रहा था। भारत में इसके लिए बॉयकॉट का आह्वान किया गया था।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: हार के बाद बदले सुर, शोएब अख्तर से वसीम अकरम ने की टीम इंडिया की तारीफ
