पहली बार नहीं, 2017 में भी विश्व कप में भारत की हार के बाद PM मोदी ने महिला क्रिकेटरों का बढ़ाया था हौसला-Watch Video

यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट या खेल-खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है। महिला विश्व कप हार के बाद भी प्रधानमंत्री ने मन की बात में 2017 में जिक्र किया था।

 

Dheerendra Gopal | Published : Nov 21, 2023 11:34 AM IST / Updated: Nov 21 2023, 05:12 PM IST

World Cup Cricket: विश्व कप क्रिकेट 2023 में भारत की हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात कर उनसे बातचीत कर हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी के वर्ल्ड कप फाइनल देखने स्टेडियम पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट या खेल-खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है। महिला विश्व कप हार के बाद भी प्रधानमंत्री ने मन की बात में 2017 में जिक्र किया था।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जुलाई 2017 में महिला क्रिकेटर्स की हौसला आफजाई की थी। पढ़िए क्या कहा था...

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था...अभी पिछले दिनों हमारी बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। मुझे इसी सप्ताह उन सभी खिलाड़ी बेटियों से मिलने का मौक़ा मिला। उनसे बातें करके मुझे बहुत अच्छा लगा लेकिन मैं अनुभव कर रहा था कि World Cup जीत नहीं पाईं, इसका उन पर बड़ा बोझ था। उनके चेहरे पर भी उसका दबाव था, तनाव था। उन बेटियों को मैंने कहा और मैंने मेरा एक अलग मूल्यांकन दिया। मैंने कहा – देखिए, आजकल मीडिया का ज़माना ऐसा है कि अपेक्षायें इतनी बढ़ा दी जाती हैं, इतनी बढ़ा दी जाती हैं और जब सफ़लता नहीं मिलती है तो वो आक्रोश में परिवर्तित भी हो जाती है। हमने कई ऐसे खेल देखे हैं कि भारत के खिलाड़ी अगर विफल हो गए, तो देश का ग़ुस्सा उन खिलाड़ियों पर टूट पड़ता है। कुछ लोग तो मर्यादा तोड़ करके कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, ऐसी चीज़ें लिख देते हैं, बड़ी पीड़ा होती है। लेकिन पहली बार हुआ कि जब हमारी बेटियाँ विश्व कप में सफ़ल नहीं हो पाईं, तो सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने उस पराजय को अपने कंधे पर ले लिया। ज़रा-सा भी बोझ उन बेटियों पर नहीं पड़ने दिया, इतना ही नहीं, इन बेटियों ने जो किया, उसका गुणगान किया, उनका गौरव किया। मैं इसे एक सुखद बदलाव देखता हूँ और मैंने इन बेटियों को कहा कि आप देखिए, ऐसा सौभाग्य सिर्फ़ आप ही लोगों को मिला है। आप मन में से निकाल दीजिए कि आप सफल नहीं हुए हैं। मैच जीते या न जीते, आप ने सवा-सौ करोड़ देशवासियों को जीत लिया है। सचमुच में हमारे देश की युवा पीढ़ी, ख़ासकर के हमारी बेटियाँ सचमुच में देश का नाम रोशन करने के लिए बहुत-कुछ कर रही हैं। मैं फिर से एक बार देश की युवा पीढ़ी को, विशेषकर के हमारी बेटियों को ह्रदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। शुभकामनायें देता हूँ।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का Full Video: रोहित-कोहली और द्रविड का PM मोदी ने बढ़ाया हौंसला, शमी के पीठ को 3 बार थपथपाया

Read more Articles on
Share this article
click me!