
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी सिक्सर किंग का जिक्र होता है, तो युवराज सिंह का नाम जरूर आता है। जिन्होंने अपने बल्ले से कई बेहतरीन बॉलर्स की बोलती बंद कर दी। आज भले ही यह क्रिकेट के मैदान से दूर है, लेकिन फैंस के बीच उनका दबदबा अभी भी कायम है। इसी साल युवराज सिंह दूसरे बच्चे के पिता बने थे। अब उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हेजल कीच ने अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इतनी क्यूट और प्यारी हो गई है युवराज सिंह की बेटी
हेजल कीच ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ब्राउन कलर का स्वेटशर्ट पहनी नजर आ रही है और मुंह में एक निप्पल लगाया हुआ है। इसके साथ ऑरा स्टाइलिश सा हेयर बैंड लगाए बहुत क्यूट तरीके से अपनी मां को देखती नजर आ रही है। दरअसल, यह फोटो हेजल कीच ने अपनी बेटी के 4 महीने पूरे होने के मौके पर शेयर की और लिखा कि चार महीने की बच्ची हो आप। इसने मेरे दिल में जो कुछ भी बचा था उसे चुरा लिया...
यूजर्स बोले जूनियर यूवी
सोशल मीडिया पर युवराज सिंह की बेटी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 1 लाख से ज्यादा लोग अब तक इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं। युवराज सिंह की दोस्त और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और सागरिका घाटगे ने इसमें लव इमोजी शेयर की। किसी ने इस बच्चे की प्यारी सी आंखों की तारीफ करी तो किसी ने कहा कि ये हूबहू अपने पापा युवराज सिंह की तरह लगती है। बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने इसी साल अगस्त में अपनी बेटी को जन्म दिया था। युवराज ने अपनी बेटी का नाम ऑरा रखा है, जिसका मतलब होता है खास गुण रखने वाला, इसका एक मतलब प्रभामंडल भी होता है। ऑरा से पहले युवराज और हेजल का एक बेटा भी है जिसका नाम ओरियन है।