सचिन और शुभमन में है एक बड़ी समानता... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में दोनों ने किया एक जैसा परफॉर्मेंस

Published : Nov 21, 2023, 10:36 AM ISTUpdated : Nov 21, 2023, 10:40 AM IST
Similarity-between-Sachin-Tendulkar-and-shubman-gill

सार

Sachin Tendulkar and Shubman Gill in WC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शुभमन गिल ने महज चार रन की पारी खेली, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुभमन और सचिन में एक बड़ी समानता है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और 140 करोड़ देशवासी अभी भी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की हार को पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम आज आप आपको बताते हैं रुमर्ड ससुर और दामाद के बीच की ऐसी समानता जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल ने जैसी परफॉर्मेंस दी ठीक इसी तरह की परफॉर्मेंस 2003 में सचिन तेंदुलकर ने दी थी।

शुभमन और सचिन में कॉमन है ये बात

इंस्टाग्राम पर cricket_shaukeens.official नाम से बने पेज पर शुभमन और सचिन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर की गई है। इसमें बताया गया है कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में हुए वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में महज चार रन बनाए थे और वह आउट हो गए थे। ठीक इसी तरह से 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी शुभमन गिल ने केवल चार रन बनाए और वह भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा का शिकार हो गए। ऐसे में इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जैसा दामाद वैसा ही ससुर...

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सचिन और शुभमन की तस्वीर

सोशल मीडिया पर सचिन और शुभमन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि शुभमन गिल अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं और कहा जाता है कि वह सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में दोनों तरफ से कोई भी कंफर्मेशन नहीं आई है, लेकिन इसी के चलते सचिन तेंदुलकर को उनका दामाद कहा जाता है। इंस्टाग्राम पर हजारों लोग इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल चार रन बनाए थे। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 47 रन, विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली थी और 240 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की।

और पढ़ें- टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का Full Video: रोहित-कोहली और द्रविड का PM मोदी ने बढ़ाया हौंसला, शमी के पीठ को 3 बार थपथपाया

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा