मन की बात: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की प्रशंसा, पीएम मोदी ने कहा-'नारी शक्ति ने रचा इतिहास'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मन की बात कार्यक्रम में अंडर-19 महिला टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम की तारीफ की है। उन्होंने विशेष रूप में महिला टीम की तारीफ की और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

 

PM Modi Mann Ki Baat. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में अंडर-19 महिला टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम की तारीफ की है। उन्होंने विशेष रूप में महिला टीम की तारीफ की और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के शुभअवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। हम इस वक्त शक्ति की उपासना कर रहे हैं। हमारी महिला शक्ति ने देश-दुनिया में नाम रोशन किया है।

पीएम मोदी ने क्या कहा

Latest Videos

देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने मन की बात के 99वें एपिसोड में यह बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत की बेटियों ने हमें गर्व करने का मौका दिया है। पीएम ने कहा कि 69 के टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने शानदार चौके जड़े। हन्नाह बेकर ने शेफाली वर्मा को 15 रनों पर आउट कर दिया और गेम में वापसी की कोशिश की। इसके बाद भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।

कैसे जीती टीम इंडिया

भारत के सामने 69 रनों का लक्ष्य था और 10 ओवर के बाद भारत को जीतने के लिए 60 गेंद पर 21 रनों की दरकार थी। 13वें ओवर में जी तृषा 29 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सौम्या तिवारी ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इन लड़कियों ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को पहली बार चैंपियन बना दिया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 68 रनों पर ढेर कर दिया और ऐतिहासिक जीत की स्क्रिप्ट लिखी।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023: विनर और रनर-अप टीम पर झमाझम होगी पैसों की बारिश, जानें कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक हुई जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या कुछ आया सामने?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand