महिला प्रीमियर लीग 2023: विनर और रनर-अप टीम पर झमाझम होगी पैसों की बारिश, जानें कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

Published : Mar 26, 2023, 01:13 PM IST
mumbai

सार

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को शाम 7.30 मुंबई में खेला जाएगा। वुमेन आईपीएल का यह पहला सीजन है और दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी जंग होगी। 

Women IPL Prize Money. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई में होने वाले इस मैच की विनर टीम पर करोड़ों रुपए की बारिश होने वाली है, वहीं रनर-अप टीम की झोली भी भर जाएगी। मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं और दिल्ली की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लेनिंग के हाथ में है। दोनों ही कप्तान पहले सीजन की चैंपियन बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगी। आइए जानते हैं कि विजेता और उप-विजेता टीम को कितनी ईनामी राशि मिलने वाली है।

विनर टीम को मिलेंगे 6 करोड़ रुपए

महिला प्रीमियर लीग की विजेता टीम को ईनामी राशि के तौर पर कुल 6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं जो टीम रनर-अप होगी यानि फाइनल मैच हारकर दूसरे नंबर पर रहेगी उसे 3 करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा। वहीं एलिमिनेटर राउंड में हारकर तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वारियर्स की टीम को कुल 1 करोड़ रुपए ईनाम में दिए जाएंगे। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली प्लेयर को पर्पल कैप दिया जाएगा। इसकी ईनामी राशि भी दी जाएगी। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाली खिलाड़ी पर भी पैसों की बारिश होगी।

कैसे दिल्ली-मुंबई पहुंची फाइनल में

दिल्ली की टीम ने 8 लीग मुकाबले खेले और 6 मैच जीतकर सीधे फाइनल में पहुंची। मुंबई ने भी 8 लीग मुकाबलों में से 6 जीते थे लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से दिल्ली की टीम ने बाजी मार ली। इसके बाद मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच एलिमिनेट राउंड का मैच खेला गया जिसमें मुंबई की टीम ने 72 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स होगा।

कब और कहां देखें मुकाबला

महिला आईपीएल 2023 का फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 26 मार्च को शेड्यूल है। टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि मुकाबला 7.30 बजे शुरू होगा। स्पोर्ट्स 18 पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023: T20 वर्ल्ड कप की दो कप्तान आमने-सामने, क्या 15 साल पुराना हिसाब चुकता कर पाएंगी हरमनप्रीत?

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर