वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों में मायूसी देखी गई। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से जाकर मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने यह मुलाकात ड्रेसिंग रूम में की।
आस्ट्रेलिया में फाइनल में हुई हार के बाद पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। यह मुलाकात ड्रेसिंग रूम में हुई थी। इसकी फोटोज भी सामने आई है। पीएम मोदी ने इस दौरान भावुक हुए मोहम्मद शमी को गले भी लगाया। इस यादगार पल को शमी ने अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है- Will Bounce Back. इस फोटोज को देखने के बाद तमाम लोग इमोशनल भी हो गए।