भारत का मान रखने वाली बेटियों को टीम इंडिया ने किया सलाम, राहुल द्रविड़ का यह वीडियो दिल जीतने लेगा

आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और उद्योगपति लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं। वहीं टीम इंडिया ने अनोखे अंदाज में बेटियों को बधाई दी है।

 

Team India Congrates U19 Women's Team. आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और उद्योगपति लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं। वहीं टीम इंडिया ने अनोखे अंदाज में बेटियों को बधाई दी है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शानदार वीडियो शेयर करके टीम को बधाई दी है। आप भी यह वीडियो देखेंगे तो कहेंगे-वाह क्या बधाई दी है।

पृथ्वी शॉ को बधाई के लिए चुना
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अनोखे अंदाज में भारत की बेटियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने टीम की तरफ से बधाई देने के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ को चुना। इसके बाद माइक पृथ्वी शॉ ने पकड़ी और टीम को विश्व कप जीतने पर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद टीम के सभी साथी खिलाड़ियों ने भी अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर टीम को बधाईयां दीं। इस वीडियो में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मौजदू हैं और वे टीम को बधाईयां दे रहे हैं।

Latest Videos

 

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में 6ठीं जीत
भारतीय लड़कियां भले ही पहली बार अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीती हैं लेकिन पुरूषों की अंडर-19 वर्ल्ड ट्रॉफी भारत 5 बार जीत चुका है। मौजूदा टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीमें भारत को वर्ल्ड कप जीता चुकी हैं। जबकि पिछला यानी 2022 का अंडर-19 विश्व कप भी भारत ने जीता है। तब टीम की कप्तानी यश ढुल ने की। पिछले 10 सालों में जूनियर टीम ने 3 बार विश्व कप के मुकाबले जीते हैं और शेफाली वर्मा की स्पेशल है क्योंकि भारतीय लड़कियों ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है।

भारतीय टीम को मिली बधाईयां
टीम इंडिया की जीत भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके टीम को बधाई दी है। वहीं बीसीसीआई की तरफ से भी 5 करोड़ रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया गया है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, केएल राहुल, मिताली राज जैसे क्रिकेटर्स ने भी ट्विट किया है। इनके अलावा भी देश की कई बड़ी हस्तियों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें

चोट खाकर भी चटकाए विकेट और इंग्लैंड को घुटने पर ला दिया, गरीबी की बेड़ियों को इस बेटी तोड़ा, दुनिया कह रही- साधू-साधू

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News