सार
आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत की बेटियों ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया है। फाइनल मुकाबला इसलिए भी याद किया जाएगा क्योंकि तीन बेटियों ने वह कर दिखाया जो किसी ने नहीं किया था।
ICC Women's U19 T20 World Cup Winners. आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत की बेटियों ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया है। फाइनल मुकाबला इसलिए भी याद किया जाएगा क्योंकि तीन बेटियों ने वह कर दिखाया जो किसी ने नहीं किया था। इनके नाम हैं पार्शवी चोपड़ा, अर्चना देवी और टीतस साधू जिन्होंने फाइनल मैच में दो-दो विकेट चटकाए और इंग्लैंड की टीम को घुटनों के बल ला दिया। अंत में भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीतकर इतिहास बना दिया। इसकी तारीफ पूरे देश में की जा रही है।
पहले बात करते हैं पार्शवी चोपड़ा की
महज 13 साल की उम्र में पहला मुकाबला खेलने वाली पार्शवी चोपड़ा ने वर्ल्ड कप के मुकाबलों में 6 मैच खेलकर कुल 13 विकेट चटकाए हैं। भारत की जीत में इस बेटी का सबसे बड़ा योगदान है क्योंकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में चोपड़ा ने उन बल्लेबाजों का विकेट उखाड़ा जो भारत के लिए खतरा बन सकती थी। पहले ही मैच में पार्शवी को चोट लगी और होठों से खून बहने लगा लेकिन चोपड़ा ने हार नहीं मानी और खेलना जारी रखा। पार्शवी की जुझारू गेंदबाजी ने भारत को विश्व चैंपियन बनाया।
अब अर्चना देवी को भी जान लीजिए
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में हवा में लहराते हुए अपनी ही गेंद पर एक असाधारण कैच पकड़ने वाली अर्चना रियल फाइटर हैं। यूपी के उन्नाव जिले में एक छोटे से गांव की गरीब लड़की ने टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखा और सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात जुटी रहीं। वर्ल्ड कप में अर्चना ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की। चैंपियन बनने के बाद हर जगह अर्चना के चर्चे हैं और उनका कैच लेने वाला वीडियो तो वायरल हो गया है। अर्चना ने फाइनल में दो विकेट चटकाए।
टीतस साधू को जानना भी जरूरी
टी साधू वहीं गेंदबाज हैं जिन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पहला झटका दिया और यह इतना बड़ा झटका रहा कि पूरी इंग्लिश टीम इससे नहीं उबर पाई। फाइनल में तो एक विकेट साधू ने लिया तो फिर अर्चना ने विकेट चटकाया। फिर साधू ने विकेट लिया और अर्चना अगला विकेट ले लिया। ऐसा लग रहा था मानों दोनों खिलाड़ियों में विकेट लेने की होड़ सी मच गई है। टीतस ने भी फाइनल में दो विकेट लिए और यह वजह है कि सोशल मीडिया पर हर साधू-साधू की आवाजें गूंज रही हैं।
यह भी पढ़ें
U19 Women's T20 World Cup जीतने के बाद काला चश्मा गाने पर जमकर किया डांस, यह मजेदार वीडियो वायरल