सार
भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने 29 जनवरी को इतिहास रच दिया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इस जीत के बाद देश भर से टीम की खिलाड़ियों को बधाईयां मिल रही हैं।
U19 Women's T20 World Cup. भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है और टीम की इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी ने भारत की बेटियों के शुभकामनाएं दी हैं। वहीं देश के क्रिकेट हस्तियों ने भी महिला टीम की तारीफ की है। इस जीत से भारतीय महिला अंडर-19 टीम भी बेहद उत्साहित है और जीत के बाद जश्न का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
काला चश्मा गाने पर डांस
टीम को विश्वकप जिताने वाली कप्तान शेफाली वर्मा की खुशी का तो मानों ठिकाना ही नहीं है और उन्होंने जीत के बाद तिरंगे के साथ मैदान का चक्कर भी लगाया। इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से शिकस्त देने के बाद भारतीय खेमे में जश्न का माहौल रहा और टीम की खिलाड़ी काला चश्मा सांग पर डांस करती दिखीं। प्लेयर्स का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
कैसे जीती टीम इंडिया
भारतीय टीम ने आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's U19 T20 WC) जीत लिया है। यह पहला मौका है जब भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्व चैंपिचन बनी है। भारत ने इंग्लैंड पर शानदार विकेट 7 से जीत दर्ज की है। भारत की इस जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद सिर्फ 3 विकेट खोकर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया है।
5 खिलाड़ियों ने जिताया फाइनल
भारत को विश्व चैंपियन बनाने में सभी खिलाड़ियों का योगदान है लेकिन तीन बॉलर्स और दो बल्लेबाजों ने भारत को फाइनल मुकाबला जिताने में बड़ा योगदान दिया। तीतस साधू, पार्शवी चोपड़ा और अर्चना ने टीम के लिए 2-2 विकेट लिए। वहीं सौम्या चौरसिया और जी तृषा ने शानदार बैटिंग करके भारत को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें