वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 6 विकेट से हार गई। इसके बाद टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की जा रही है। अब राहुल द्रविड़ ने इसका जवाब दिया है।
IND vs WI ODI. वेस्टइंडीज से दूसरा वनडे 6 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है। कुछ लोग टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग हेड कोच राहुल द्रविड़ की प्लानिंग को दोष दे रहे हैं। इस बीच द्रविड़ ने खुद आगे बढ़कर सभी आलोचकों को जवाब दिया है। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ ने फ्यूचर प्लान भी बताया कि आने वाले एशिया कप में भारत किस तरह से तैयारी कर रहा है।
वेस्टइंडीज से हार के बाद राहुल द्रविड़ का बयान
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। जहां तक विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात है तो दोनों खिलाड़ी लगातार मैच खेल रहे हैं और जल्द ही एशिया कप होने वाला है। ऐसे में हमारे पास विकल्प है कि हम युवा खिलाड़ियों को मौका दें ताकि वे अपनी भूमिका को समझ सकें। कई बार खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं तो हमारे पास विकल्प होना चाहिए। इन खिलाड़ियों को मौका मिलता रहेगा तो जरूरत पड़ने पर वे बेहतर खेल सकते हैं। हम सभी को सिर्फ बैठाकर ही बड़े मैचों में नहीं उतार सकते।
सूर्यकुमार पर क्या बोले राहुल द्रविड़
सूर्यकुमार के जल्दी आउट होने पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव किया है। द्रविड़ ने कहा कि सूर्यकुमार यादव अभी वनडे क्रिकेट को सीख रहे हैं। हमें उन्हें भरपूर मौका देना चाहिए। वहीं ईशान किशन ने जब भी मौका मिला है तो उन्होंने भुनाया है। हम युवा खिलाड़ियों से यही उम्मीद करते हैं कि उन्हें जब भी खेलने का मौका मिले तो वे अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करें। हमारे प्रयोग कई बार फेल हो जाते हैं लेकिन हमें बेहतर टीम बनाने के लिए यह करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: विराट की नन्हीं फैन ने गिफ्ट किया फ्रेंडशिप बैंड, रिएक्शन देखकर फैंस हुए इमोशनल