पिता की राह पर बेटा... राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय द्रविड़ को लगातार दूसरी बार मिला केएससीए अवॉर्ड

Published : Oct 06, 2025, 10:07 AM IST
Anvay Dravid KSCA Award

सार

Anvay Dravid KSCA Award: पूर्व भारतीय हेड कोच और खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय द्रविड़ उन्हीं के राह पर आगे बढ़ते हुए क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं। उन्हें हाल ही में केएससीए के सालाना अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

Anvay Dravid Vijay In Merchant Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके बेटे भी उन्हीं की राह पर आगे चलते हुए क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बेटे भी उनकी तरह क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं। खासकर राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अनवय की बात करें, तो उन्हें 5 अक्टूबर को केएससीए के एनुअल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। दरअसल, अनवय ने अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाएं। ये लगातार दूसरी बार है जब राहुल द्रविड़ के बेटे को यह सम्मान दिया गया है।

अनवय द्रविड़ की परफॉर्मेंस

राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट टूर्नामेंट के 6 मैचों की 8 पारियों में दो शतक के साथ 459 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने 46 चौके और 2 छक्के अपने बल्ले से लगाए और कर्नाटक के लिए अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जिसके चलते अनवय द्रविड़ को केएससीए ने अवार्ड देकर सम्मानित किया है। पिछले साल भी अनवय ने सबसे ज्यादा रन उस सीरीज में बनाए थे, जिसके चलते उन्हें अवार्ड मिला था। उन्होंने पिछले साल अंडर-16 टूर्नामेंट में 5 मैचों में 45 की औसत से 357 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे।

और पढ़ें- जवानी में हीरो को टक्कर देते थे राहुल द्रविड़, पर्सनालिटी तो देखिए...

सबने रन बनाए इन्होंने बनाई 'साझेदारियां', जानें- 'द वॉल' के करियर की 10 खास बातें

इन खिलाड़ियों को भी मिला अवार्ड

राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय के अलावा कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सालाना अवार्ड में भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और आर. स्मरण को भी सम्मानित किया गया है। मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उन्होंने इस सीरीज में 661 रन अपने नाम किए है। वहीं, युवा खिलाड़ी आर. स्मरण ने रणजी ट्रॉफी में दो शतक के साथ 516 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें ये अवार्ड दिया गया। वहीं, कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल श्रीजीत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 213 रन बनाने के लिए ये अवार्ड मिला है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!