कानपुर टेस्ट: बारिश ने बिगाड़ा खेल, जानें 1st Day बांग्लादेश के कितने विकेट गिरे

कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खलल डाला। बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। मोमिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

कानपुर: भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में बारिश की जमकर धूम रही। भारी बारिश के कारण पहले दिन स्टंप्स के समय बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं। शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश ने वापसी की। मोमिनुल हक (40) और मुशफिकुर रहीम (6) क्रीज पर डटे हुए हैं। साकिर हुसैन (0), शादमान इस्लाम (24) और नजमुल हुसैन शान्तो (28) के विकेट बांग्लादेश को गंवाने पड़े। आकाश दीप को दो विकेट मिले हैं। आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया। इससे पहले कानपुर के ग्रीन पार्क में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 

स्कोरबोर्ड पर 26 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। साकिर को रन बनाने से पहले ही आकाश ने यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच करा दिया। साकिर ने 24 गेंदों का सामना किया था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम पवेलियन लौट गए। आकाश की गेंद पर विकेट के सामने फंस गए। इसके बाद मोमिनुल और नजमुल ने मिलकर 51 रन की अटूट साझेदारी की। हालाँकि, शान्तो को विकेट के सामने फंसाकर आर अश्विन ने भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। मोमिनुल हक अब तक सात चौके लगा चुके हैं।

Latest Videos

 

पहले टेस्ट में खेलने वाली टीम में भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं। तस्कीन अहमद और नहीद रान को बाहर किया गया है। उनकी जगह ताइजुल इस्लाम और खालिद अहमद को टीम में शामिल किया गया है। भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हुई। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, साकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?