6-6-6-6-6-6 : किसने जड़े 1 ओवर में 6 छक्के-टोटल बना 37 रन

इंग्लैंड के खिलाफ भारत 15 रनों से हार गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 121 रनों का लक्ष्य रखा।

rohan salodkar | Published : Nov 2, 2024 1:03 PM IST

मोंग कोक: हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस में भारत बाहर हो गया। ग्रुप सी में पाकिस्तान और यूएई से हारकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ग्रुप सी में भारत आखिरी स्थान पर रहा। चार ग्रुप में से आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच हुए बाउल कैटेगरी में भी भारत हार गया। पहले इंग्लैंड के खिलाफ और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हार गई।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत 15 रनों से हार गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 121 रनों का लक्ष्य रखा। रवि बोपारा (53), समित पटेल (51) ने शानदार प्रदर्शन किया। उथप्पा ने एक ओवर में 37 रन लुटाए। जवाब में भारत तीन विकेट पर 105 रन ही बना सका। 48 रन बनाने वाले केदार शीर्ष स्कोरर रहे। श्रीवत्स गोस्वामी ने 27 रन बनाए। भरत चिपली ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बोपारा ने दो विकेट लिए।

Latest Videos

मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उथप्पा के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान रवि बोपारा ने छह छक्के लगाए। एक वाइड सहित उथप्पा ने 37 रन लुटाए। वीडियो देखें...

आज पहले मैच में ग्रुप सी में यूएई से भारत एक रन से हार गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई ने निर्धारित छह ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में भारत चार विकेट पर 129 रन ही बना सका। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे। पहले पांच गेंदों पर स्टुअर्ट बिन्नी ने 24 रन बनाए। लेकिन आखिरी गेंद पर बाउंड्री नहीं लगा सके। रन भागने की कोशिश में आउट हो गए। इस तरह यूएई ने एक रन से जीत दर्ज की।

कप्तान रॉबिन उथप्पा (43) ने अच्छा प्रदर्शन किया। भरत चिपली (20), मनोज तिवारी (10) अन्य आउट होने वाले खिलाड़ी रहे। केदार जाधव (9) नाबाद रहे। इससे पहले खालिद शा (42) की पारी ने यूएई को अच्छा स्कोर दिलाया। सहूर खान (37) नाबाद रहे। बिन्नी ने भारत के लिए तीन विकेट लिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
'हेमंत सोरेन जी कमाल के जादूगर, वह 5 का 7 कर देते हैं'
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!