पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का भारतीय स्पिनर्स पर तीखा हमला- 'रविंद्र जडेजा किसी लायक नहीं और चहल बेकार बॉलर'

Published : Mar 01, 2023, 10:42 AM IST
ravindra jadeja

सार

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुर रहमान ने भारतीय गेंदबाजों पर तीखा हमला बोला है। रहमान ने कहा कि रविंद्र जडेजा किसी लायक नहीं है, महेंद्र सिंह धोनी ने उसे बनाया है। वहीं युजवेंद्र चहल बेकार गेंदबाज है। 

Ex Pak Cricketer Abdur Rahman. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुर रहमान भारतीय स्पिनर्स पर तीखा हमला किया है। रहमान ने कहा कि रविंद्र जडेजा किसी लायक नहीं है और धोनी ने उसे बनाया है। वहीं युजवेंद्र चहल पर हमला करते हुए रहमान ने कहा कि चहल बेकार गेंदबाज है। एक यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट से बात करते हुए अब्दुर रहमान ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ जहर उगला है।

जडेजा निम्न स्तर के गेंदबाज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुर रहमान ने कहा कि शुरूआत में वे रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल पर कोई बात नहीं करना चाहते थे लेकिन जब उन्हें बहुत कुरेदा गया तब उन्होंने मन की बात कही है। रहमान ने कहा कि जडेजा एक बेहद निम्न स्तर के गेंदबाज रहे हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वे बन गए। धोनी के मार्गदर्शन में ही वे बेहतर बने और आज टॉप पर हैं। जडेजा शुरू में आया तो वह फारिक स्पिनर था लेकिन धोनी ने अपनी कप्तानी में उसे तैयार किया और आज वह नंबर वन गेंदबाज बन गया है।

युजवेंद्र चहल की गेंद कोई भी मार सकता है

अब्दुर रहमान ने युजवेंद्र चहल पर भी बात की और कहा कि उसकी गेंद को कोई भी मार सकता है। उसकी गेंद में कोई जोर नहीं है और न ही वह गेंद को घुमा सकता है। जब उनसे यह पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान में किसके पास बेहतरीन स्पिनर हैं तो रहमान ने पाकिस्तान का नाम लिया।

कौन है अब्दुर रहमान

वर्ष 2006 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले अब्दुर रहमान ने पाकिस्तान के लिए कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं और 99 विकेट चटकाए हैं। वहीं 31 वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाज के नाम कुल 30 विकेट हैं। टी20 इंटरनेशनल में अब्दुर रहमान ने 11 विकेट लिए हैं। 2014 में अब्दुर रहमान का क्रिकेट करियर समाप्त हो गया था।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का को बताया अपनी प्रेरणा, कहा- ‘एक मां के रुप में बहुत त्याग किया’

PREV

Recommended Stories

वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में अब तक कुल कितने शतक जड़े हैं?
Under-19 Asia Cup: ODI में भी गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक