नमाज़ और क्रिकेट को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज समीर रिजवी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नमाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नमाज से उन्हें जो सुकून मिलता है, वह शतक लगाने पर भी नहीं मिलता। रिजवी ने धोनी और विराट कोहली से मिली सीख के बारे में भी बताया।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 31, 2024 9:47 AM IST

बेंगलुरु: दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर रिजवी को पिछले संस्करण की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने ₹8.4 करोड़ की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा था। तब काफी सुर्खियां बटोरने वाले रिजवी अब एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं।

फिलहाल यूपी टी20 लीग में खेल रहे समीर रिजवी ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अब एक बयान से सबको चौंका दिया है। जी हां, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह रोजाना नमाज अदा करने वाले धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। खैर, यह तो खबर होती नहीं, इसी इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नमाज पढ़ने से जो सुकून और शांति मिलती है, वह शतक लगाने पर भी नहीं मिलती। इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया. 

Latest Videos

 

समीर रिजवी ने बताया कि धोनी ने उन्हें सिखाया है कि किसी भी दबाव की स्थिति में शांत रहना चाहिए। वहीं, विराट कोहली के बारे में रिजवी ने कहा कि वह एक दिग्गज क्रिकेटर होने के बावजूद बिना किसी घमंड के सभी से घुलमिल जाते हैं, जो मुझे बहुत पसंद है। साथ ही रिजवी ने कहा कि आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने जिस तरह से उनका स्वागत किया वह अद्भुत था। आगे भी मौका मिला तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलना चाहेंगे।

वहीं, खिलाड़ियों को रिटेन करने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि उन्होंने रिजवी से कोई बात नहीं की है। रिजवी ने कहा कि आईपीएल से पैसा कमाना हमारा मकसद नहीं है, बल्कि बड़े टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने समीर रिजवी को काफी उम्मीदों के साथ खरीदा था। लेकिन 2024 के आईपीएल टूर्नामेंट में सीएसके के लिए खेलते हुए रिजवी 8 मैचों में केवल 51 रन ही बना सके थे।

 

यूपी टी20 लीग टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार्स टीम की कप्तानी कर रहे समीर रिजवी ने 3 मैचों में 45 की औसत से 137 रन बनाए हैं. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा