IPL 2025 में खेलेंगे मेन स्ट्रीम से रिटायर्ड ये 6 धुरंधर

IPL 2025 : आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 30, 2024 5:52 AM IST

17

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के आगामी सीजन की तैयारी में सभी टीमें जुट गई हैं। मेगा ऑक्शन को लेकर टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी हैं कि किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया जाए। इस बीच आईपीएल 2025 में टी20 क्रिकेट प्रारूप से संन्यास ले चुके कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जानिए टॉप-6 खिलाड़ियों के बारे में..

27

एमएस धोनी

तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम को नंबर-1 बनाने वाले कप्तान धोनी ने आईपीएल में चेन्नई की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 5 बार चैंपियन बनाया है। एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन, आईपीएल 2025 में धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई के साथ ही जुड़े रहेंगे। 

37

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताब जीताने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। रोहित ने बतौर कप्तान मुंबई को 5 बार आईपीएल का खिताब जीताया है। 

47

विराट कोहली

दो बार के टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और 2024 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर संन्यास लिया। कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। 

57

ट्रेंट बोल्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले ट्रेंट बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आईपीएल 2024 में बोल्ट राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। वह आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

67

डेविड वॉर्नर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। वह आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। 

77

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। जडेजा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स, दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos