'माफ करना हम...,' शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने मांगी माफी, फैंस से किया खास रिक्वेस्ट

Published : Nov 27, 2025, 04:05 PM IST
Rishabh pant apologizes to fans

सार

IND vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने 408 रनों के बड़े अंतर से हराया और सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम की लगातार आलोचना हो रही है। कोच और कप्तान निशाने पर हैं। 

Sports Desk: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत के लिए टेस्ट इतिहास की यह सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी मेहमान टीम ने मेजबान भारत को बुरी तरह रौंदा था। शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद पंत को कप्तानी का भार सौंपा गया, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। टीम के साथ-साथ ऋषभ का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेकार रहा। दोनों इनिंग्स में सिर्फ 20 रन बना पाए, जिसके बाद आलोचना होने लगी। इसी बीच पंत ने फैंस से माफी मांगी है।

हार के बाद पंत की प्रतिक्रिया 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली बड़ी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रहे ऋषभ पंत ने फैंस से माफी मांगी है। अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए भावुक बातें कही हैं। उन्होंने लिखा है कि,

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि, हमने पीछले 2 हफ्तों में बेकार क्रिकेट खेला है। एक टीम और एक व्यक्ति के तौर पर, हम हमेशा सबसे ऊपर स्तर पर परफोर्मेंस देना चाहते हैं और मिलियन फैंस के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहते हैं।"

और पढ़ें-IND vs SA: टीम इंडिया को ये 5 गलतियां ले डूबी, घर में ही इज्जत पर लग गया दाग

ऋषभ पंत ने गलती के लिए मांगी माफी

अपने पोस्ट में ऋषभ पंत ने आगे कहा कि,

माफ करना हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, लेकिन खेल आपको सीखना, ढलना और आगे बढ़ना सिखाता है। एक टीम के तौर पर भी और एक व्यक्ति के तौर पर भी। भारत को रिप्रेजेंट करना हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है। हम जानते हैं कि टीम क्या कर सकती है और हम एक टीम और व्यक्ति के तौर पर मजबूत और बेहतर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, फिर एकसाथ आएंगे, फिर से फोकस करेंगे और रीसेट करेंगे। आपके अटूट सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 फाइनल मुश्किल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है। इस चक्र में सिर्फ 9 टेस्ट मुकाबले बचे हुए हैं। भारत को कम से कम 7 या 8 मैच अपने नाम करने होंगे। इसके अलावा दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर रहना होगा। इसके बाद आने वाले 2 या उससे ज्यादा मुकाबले टीम हार गई, तो फाइनल में जाने के सपने टूट जाएंगे। फिलहाल रैंकिंग में टीम इंडिया पांचवें पायदान पर है।

और पढ़ें- गुवाहाटी टेस्ट हार के बाद फूटा गुस्सा, स्टेडियम में गूंजे ‘गौतम गंभीर हाय-हाय’ के नारे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड