Gautam Gambhir Viral Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कोच गौतम गंभीर की खूब आलोचना की जा रही है।
India vs South Africa Test Defeat: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप मिली। इसके बाद गुस्साए फैंस ने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में ही भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए, तो उनके बचाव में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उतर आए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं भारतीय टीम की हार के बाद गौतम गंभीर के खिलाफ नारे लगाते ये फैंस...
गौतम गंभीर को देख बढ़ा फैंस का गुस्सा
एक्स पर @rohann__45 नाम से बने हैंडल पर गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेटर्स के साथ भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी नजर आ रहे हैं। वहीं, पीछे से स्टैंड्स में बैठे कुछ लोग गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। जिसे सुनकर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुंह पर उंगली रखते हुए इन ट्रोलर्स को चुप रहने का इशारा किया। वहीं, उस शख्स को भी पकड़ लिया गया है जो गौतम गंभीर के खिलाफ ये नारे लगा रहा था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर ढेर सारी रिएक्शंस भी दे रहे हैं।
और पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया को ये 5 गलतियां ले डूबी, घर में ही इज्जत पर लग गया दाग
IND vs SA: हो गई टांय-टांय फुस्स, भारत के नाम 5 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
पहली बार घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका से हारा भारत
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से घरेलू मैदान पर हारी है। दूसरे टेस्ट मैच में उसे 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम केवल 201 रन बना पाई। इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 260 रन और बनाएं और भारत के सामने 549 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, जवाब में भारतीय टीम केवल 140 रन बना पाई, जिसके चलते उसे 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम और हेड कोच गौतम गंभीर की खूब आलोचना की जा रही है।
