Gautam Gambhir Coaching Record: साल 2024 में गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे, तब से लेकर अब तक भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 5 ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए है, जिसे वो दोहराना नहीं चाहेगा।
Team India Unwanted Records: गौतम गंभीर बेशक एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन कोच बनने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनकी कोचिंग में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही। भले ही उनकी कोचिंग में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और एशिया कप 2025 जैसी बड़ी जीत मिली है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस चिंताजनक रही है। इस बीच भारतीय टीम ने कई अनचाहे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। आइए जानते हैं उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जो गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने बनाएं...
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम की हार
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने 10 में से 6 टेस्ट मैच गंवाए हैं। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे सीरीज में भी उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 8 टेस्ट मैच भारत में घरेलू मैदान पर खेले, जिसमें से 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
और पढ़ें- Gautam Gambhir की लग्जरी लाइफ, देखें आलीशान घर
न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाई टेस्ट सीरीज
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत ने घरेलू मैदान पर 2024 में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेली। लेकिन इसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। 12 साल बाद घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को हार मिली और 3-0 से टेस्ट सीरीज को गंवाना पड़ा। 24 साल बाद भारत का घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुआ।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिली हार
साल 2024-25 बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान भारत को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। लेकिन भारत सीरीज को 3-1 से हारा और 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हार झेलनी पड़ी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की फाइनल की रेस से भारतीय टीम पहले ही बाहर हो गई थी, जबकि उसने 2019-21 और 2021-23 में फाइनल मुकाबला खेला था। लेकिन इस बार टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी साउथ अफ्रीका को मिली।
ये भी पढ़ें- ईडन गार्डन में हार के बाद फूटा दादा का गुस्सा, गंभीर से की शमी की टीम में वापसी की मांग
कोलकाता टेस्ट मैच में मिली हार
हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 124 रनों के छोटे टारगेट का पीछा भी नहीं कर पाई और 150 से कम रन का टारगेट पीछा करने में दूसरी बार असफल रही। इतना ही नहीं 15 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच हारा।
