दो खेमों में बटी मुंबई इंडियंस की टीम, एक तरफ रोहित की पलटन तो दूसरी तरफ हार्दिक की सेना

लगातार आईपीएल 2024 में आलोचना का शिकार हो रही मुंबई इंडियंस के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कप्तान और पूर्व कप्तान के बीच तनातनी के चलते अब यह टीम दो खेमों में बट गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भी उसे करारी शिकस्त मिली। जिसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि हार्दिक पांड्या सनराइजर्स की रनों की रफ्तार को रोक पाने में नाकाम साबित हुए। जिसके चलते उन्होंने 277 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वहीं, मुंबई इंडियंस केवल 246 रन ही जवाब में बना पाई। इसके बाद मुंबई इंडियंस के खेमे में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि मुंबई इंडियंस की टीम रोहित और हार्दिक दो खेमों में बट गई है।

रोहित और हार्दिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं!

Latest Videos

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर न सिर्फ फैंस नाराज है, बल्कि मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई इंडियंस की टीम भी हार्दिक और रोहित दो कैंप में बट गई है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा के कैंप में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी है, तो ईशान किशन, किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की सपोर्ट में उतरे हैं।

सोशल मीडिया पर भी हार्दिक को किया जा रहा ट्रोल

इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर फैंस भी खासे नाराज है और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। मैदान पर भी फैंस हूटिंग करके हार्दिक को कप्तानी से हटाओ जैसे नारे लगा रहे थे। बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे और दोनों ही सीजंस में उनकी टीम फाइनल्स में पहुंची थी और पहले सीजन में ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। वहीं, रोहित शर्मा शुरुआत से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी कप्तानी में पांच बार वह इस टीम को ट्रॉफी जीता चुके हैं। ऐसे में फैंस की डिमांड है कि रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाया जाए।

और पढ़ें- हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा वाइफ नताशा को, सोशल मीडिया पर हुई थू-थू

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi