सार

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस की खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए ट्रोलर्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या की वाइफ को अपने निशाने पर ले लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के चलते बुरी तरह से फंस गई है। अपने पहले दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए यह शुरुआत कठिन हो रही है। बता दें कि हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में दोबारा वापस आने के बाद उन्हें रोहित शर्मा के जगह कप्तान बनाया गया और अपने दोनों ही मुकाबले में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 278 रनों का टारगेट पूरा करने में हार्दिक पांड्या और उनकी टीम को पसीने छूट गए। अब इसका खामियाजा हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

क्यों हार्दिक की वाइफ को किया जा रहा ट्रोल

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक विकेट अपने नाम किया और 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तानी में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में मैदान पर जहां उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया, तो सोशल मीडिया पर उनकी वाइफ को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें भला बुरा तक कहा जा रहा है।

हार्दिक की कप्तानी में पहले सीजन में जीती थी गुजरात टाइटंस

बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और दो सीजन में उनकी टीम दोनों बार फाइनल पहुंची थी। पिछले सीजन उन्हें चेन्नई सुपर किंग से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीजन में ही ट्रॉफी अपने नाम की थी। हार्दिक पांड्या इंजरी के बाद आईपीएल में दोबारा कम बैक कर रहे हैं और अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा- सबसे कठिन सैनिकों को सबसे कठिन परीक्षा मिलेगी।

और पढ़ें-  IPL 2024 RR Vs DC: रियान पराग की आतिशी 84 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स पर 12 रनों से जीत