सार

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

IPL 2024 RR Vs DC: आईपीएल का 9वां मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। इस मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से हरा दिया। राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग ने 84 रनों की आतिशी पारी खेली।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट पर 185 रन बनाया। सलामी बल्लेबाजों ने कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया। लेकिन मध्यमक्रम ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 5 रन, जोस बटलर ने 11 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन बनाया। रियान पराग ने आतिशी पारी खेली। पराग ने 45 गेंदों में 84 रन बनाया। सात चौक्कों और 6 सिक्सर के साथ वह यह स्कोर खड़ा कर सके और अंत तक नाबाद रहे। रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन तो ध्रुव जुरेल ने 20 रन बनाया। शिमरान हेटमायर ने 14 रन बनाएं।

जवाब में 173 रन ही बना सकी दिल्ली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स पांच विकेट के नुकसान पर महज 173 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में तीन छक्कों व पांच चौक्कों की सहायता से 49 रन बनाया। मिचेल मार्श ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। इसमें पांच चौक्के शामिल रहे। वन डाउन पर आए रिकी भुई शून्य पर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत ने 28 रन बनाया। ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार 44 रन बनाया लेकिन फिर भी वह जीत नहीं दिला सके। अभिषेक पोरल ने 9 रन बनाए तो अक्षर पटेल ने 15 रन बनाया।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 CSK Vs GT: चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से हराया, रचिन रविंद्र और शिवम दुबे की आतिशी बल्लेबाजी