क्या रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा? BCCI का नया मास्टर प्लान तैयार

Published : Jun 10, 2025, 02:29 PM IST
rohit sharma odi

सार

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के लिए साल 2027 का वनडे विश्व कप खेलना आसान नहीं लग रहा है। बीसीसीआई उसके लिए अब नया प्लान तैयार करने में लगी हुई है।

Sports Desk: रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उससे पहले वो टी20i से भी रिटायर हो चुके हैं और अब वनडे क्रिकेट में भी उनका करियर अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। साल 2027 में रोहित के वर्ल्ड कप खेलने का सपना सच होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। साउथ अफ्रीका में 2 साल के बाद वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल हिटमैन की उम्र 38 साल है और उस समय तक वो 40 के हो जाएंगे। ऐसे में अब बीसीसीआई की नजरें वनडे क्रिकेट में भी बदलाव करने पर होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ट की तरह इस फॉर्मेट में भी नई टीम बनाने की योजना बनाई जा रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की यह उम्मीद थी कि टेस्ट और टी20i से संन्यास लेने वाले हिटमैन अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया और अब वो साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप खेलने के बारे में विचार करने लगे। रोहित ने 3 विश्व कप खेला है और अभी तक कप जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में वो अपने करियर में एक वनडे विश्व खिताब जीतना जरूर चाह रहे होंगे।

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में दिए हैं बड़े योगदान

गौरतलब है कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को साल 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, वह खिताब से केवल एक कदम दूर रह गए। बड़े फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारी पड़ गई और खिताब लेकर चल गई। हालांकि, रोहित ने उसके बाद वापसी की। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को साल 2024 टी20i विश्व कप का चैंपियन बना दिया। फिर साल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी भारत को दिला दिया।

रोहित की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई भारतीय वनडे क्रिकेट टीम को एक नया मोड़ देना चाह रही है। ऐसे में टीम में पुराने खिलाड़ियों की छुट्टी देकर नए और यंग क्रिकेटरों को मौका देने के लिए सोच रही है। BCCI के पास साल 2027 वनडे विश्व कप से पहले कुल 27 ODI मैच हैं। ऐसे में टीम इंडिया के नए कप्तान बनाने पर विचार चल रहा है। सूत्रों की मानें, तो भारतीय टीम को तैयार करने का अच्छा मौका मिलेगा। रोहित शर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है। अय्यर ने पिछले कई सालों में कमाल की कप्तानी की है। IPL में अब तक 3 टीमों को फाइनल में पहुंचाया है, जिसमें से एक को खिताब भी दिलाया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड