SA vs AUS WTC Final 2025: कब और कहां देख सकते हैं दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला?

Published : Jun 10, 2025, 01:53 PM IST
sa vs aus test 2025 wtc final

सार

SA vs AUS WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों का स्क्वॉड भी ऐलान हो चुका है। आईए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां होगा।

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। एक तरफ जहां कंगारुओं के पास लगातार दूसरी ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका है, तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका पहला खिताब जीतने की उम्मीद से उतरेगी। पहली बार यह टीम फाइनल में आई है। साल 2019 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट का प्रथम फाइनल 2021 में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मात दे दिया था। अब तीसरी बार कौन सी टीम खिताब अपने नाम करेगी, वो देखने वाली बात होगी।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 से 16 जून के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इसका गवाह लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड बनने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस कर रहे हैं, जिनके पास वर्ल्ड कप, टी20i विश्व कप और WTC खिताब जीत चुकी है। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम की कमान तेंबा बावुमा के हाथों में है। टीम ने अब तक कई मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर यह टीम फाइनल में पहुंची है।

कब और कहां देख सकते हैं फाइनल का लाइव प्रसारण?

दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच का समय की बात करें, तो भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत 11 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे से होगी। वहीं, इस मुकाबले के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 3 बजे होगी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 2025 का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऑनलाइन इस मैच को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में उनके अपने अधिकार हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम: टोनी डी जॉर्ज, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), एडम मारक्रम, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टबस, काइल वेरिन, वियान मल्डर, मार्को येन्सन, कार्बीन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी नगीडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसमी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटांस, लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, बीयू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL