सिर्फ 6 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा बनेंगे ODI के सिक्सर किंग, सिडनी में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published : Oct 24, 2025, 03:12 PM IST
रोहित शर्मा की प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

Rohit Sharma Sixes Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा तीसरे वनडे में जब बल्लेबाजी करने आएंगे, तो उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। एडिलेड में उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 लगातार छक्के मारे थे। 

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में लाजवाब बल्लेबाजी की है। दूसरे मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। शुरुआत में वो क्रीज पर काफी संघर्ष करते हुए नजर आए, लेकिन उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापस आ गए। मिचेल ओवन की 2 गेंदों पर हिटमैन ने लगातार 2 छक्के मारे। भले ही टीम इंडिया मैच जीत नहीं पाई, लेकिन रोहित ने लय पकड़ लिया है। ऐसे में सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे में एक और बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी होगा।

सिडनी में रोहित शर्मा रचने वाले हैं नया इतिहास

तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजी करने आएंगे, तो उनके सामने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। छक्कों के शहंशाह कहे जाने वाले रोहित इस मुकाबले में बल्ले से खलबली मचाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सामने ऐसा करते ही वो दुनिया के नंबर वन सिक्सर किंग बन जाएंगे।

रोहित शर्मा बनेंगे ODi के सिक्सर किंग नंबर वन

हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 346 छक्के मारे हैं। उन्होंने 275 मैचों की 267 इनिंग्स में यह कारनामा करके दिखाया है। वह फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के जड़ने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। नंबर वन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम है, जिन्होंने वनडे में बल्ले से 351 छक्के मारे हैं। उनके आंकड़े को पार करने से वो रोहित सिर्फ 6 छक्के दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहले नंबर पर जाने का शानदार मौका होगा। इसके अलावा वो पुराने फॉर्म में भी लौट चुके हैं।

और पढ़ें- Ind vs Aus: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एडिलेड में फिफ्टी मार लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

रोहित सबसे ज्यादा ODi रन बनाने वाले तीसरे भारतीय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके नाम 11249 रन हो गए हैं, जिसमें 32 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। रोहित से आगे फिलहाल नंबर 2 पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 304 मैचों के 292 इनिंग्स में 14181 रन बनाए हैं। वहीं, नंबर वन पर सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों की 452 पारियों में 18426 रन बनाए हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!