
Rohit-Ritika Love Story: टेस्ट और टी20i से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि फिलहाल भारतीय टीम को ODi मुकाबले नहीं खेलने हैं। ऐसे में वो अपनी फैमिली के साथ पर्सनल लाइफ को खूब एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में वह अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ गीता बसरा और हरभजन सिंह के शो 'हू इज द बॉस' में पहुंचे हैं। वहां उन्होंने बताया कि कैसे रितिका को पहली बार प्रपोज किया था। हिटमैन की लव स्टोर एकदम फिल्मी है। उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत बेहद दिलचस्प तरीके से हुई थी।
शो के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि कैसे उन्होंने रितिका सजदेह को प्रपोज करने के लिए झूठ बोला था। भारतीय ODI कप्तान रोहित ने रितिका को आइसक्रीम का बहाना बनाया था। उसके बाद वो रितिका को गाड़ी में बैठाकर दूर लेकर गए। फिर स्टेडियम की पिच पर घुटनों के बल बैठकर रितिका को प्रपोज कर दिया था। रितिका ने भी उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया और तुरंत हां बोला।
रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने ठीक उसी जगह पर रितिका सजदेह को प्रपोज किया था, जहां से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। शो के दौरान हिटमैन ने खुलासे करते हुए बोले कि "मैंने रितिका से बोला कि चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं। हम मरीन ड्राइव से निकलने के बाद हाजी अली से वर्ली होते हुए बांद्रा पार हो गए। उधर के बारे में रितिका को ज्यादा जानकारी नहीं थी। मैंने उससे बोला कि चलो बोरीवली में एक अच्छी दुकान है वहीं चलते हैं। मैंने ग्राउंड पर अपने दोस्त को पहले से बुला रखा था, ताकि वो इस स्पेशल मोमेंट को कैमरे में कैप्चर कर पाएं। उन्होंने ठीक ऐसा ही किया।
हिटमैन रोहित ने आगे अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया कि जब हम ग्राउंड पर पहुंचे तो वहां काफी अंधेरा था। रितिका को वहां पहुंचने के बाद पता चला कि यह एक मैदान है। गाड़ी को पार्किंग में लागने के बाद मैं पिच पर बीच में बैठ गया और घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया। साल 2008 में पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद उन्होंने दोस्ती कर ली। रोहित ने यह भी बताया कि वो मेरे लिए खाना लाती थी, क्योंकि होटल में मैं खाना पसंद नहीं करता था। रोहित ने आगे बोला कि मेरे दोस्तों को शक पहले से था कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है।