'अब मैं और नहीं खेलना चाहता...' रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का शॉकिंग खुलासा

Published : Dec 22, 2025, 09:12 AM IST
Rohit Sharma Retirement

सार

Rohit Sharma Comeback Story: रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके थे और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था। 

Rohit Sharma Retirement News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने करोड़ों फैंस को इमोशनल कर दिया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित मानसिक तौर पर पूरी तरह टूट चुके थे। उन्होंने साफ कहा कि उस वक्त उन्हें लगा था कि क्रिकेट ने उनसे सब कुछ छीन लिया है और अब उनके अंदर खेलने की कोई एनर्जी नहीं बची है। एक इवेंट के दौरान रोहित ने कहा, 'फाइनल के बाद मैं पूरी तरह टूट चुका था। मुझे लगा कि मैं अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। इस खेल ने मुझसे सब कुछ ले लिया था।'

वर्ल्ड कप 2023 की हार ने तोड़ दिया था मन- रोहित शर्मा

भारत ने 2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम लगातार 9 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। पूरा देश जीत का सपना देख रहा था, लेकिन फाइनल में ट्रेविस हेड के शतक ने भारत का सपना तोड़ दिया। उसी हार ने रोहित को अंदर से झकझोर दिया। रोहित ने बताया कि 2022 में कप्तानी संभालने के बाद से ही उनका एक ही लक्ष्य था, भारत को वर्ल्ड कप जिताना। इसके लिए उन्होंने महीनों नहीं, बल्कि सालों तक खुद को झोंक दिया। ऐसे में हार उनके लिए सिर्फ एक मैच की हार नहीं थी, बल्कि एक सपने का टूटना था।

खेल से दूरी बनाने का ख्याल

रोहित ने स्वीकार किया कि हार के बाद कुछ महीनों तक वह खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। उनके अंदर कोई मोटिवेशन नहीं बचा था। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को याद दिलाया कि क्रिकेट वही चीज है जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि मैं इसे इतनी आसानी से छोड़ नहीं सकता।'

रोहित शर्मा के वापसी की कहानी और नई शुरुआत

कुछ महीनों के आत्ममंथन के बाद रोहित ने खुद को फिर से खड़ा किया। उन्होंने फोकस बदला और 2024 के T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गए। यही फोकस बाद में भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने में काम आया। रोहित मानते हैं कि 2023 की हार ने उन्हें सिखाया कि जिंदगी में निराशा से कैसे उबरना है और कैसे खुद को रीसेट करना है।

क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा?

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी रोहित वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका साफ कहना है कि वह अपने करियर का अंत एक आखिरी वर्ल्ड कप कोशिश के साथ करना चाहते हैं। रोहित ने इशारों में कहा कि 'मेरे करियर का मकसद हमेशा वर्ल्ड कप जीतना रहा है। मैं 2027 में एक आखिरी कोशिश करना चाहता हूं।'

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा शुभमन गिल का एक बड़ा रिकॉर्ड
IND vs PAK: टीम इंडिया की हार में ये 5 खिलाड़ी बने विलेन