SA vs AUS WTC Final 2025: फाइनल मुकाबला ड्रॉ हुआ तो कौन-सी टीम बनेगी विश्व चैंपियन? किसे मिलेगा करोड़ों का ईनाम

Published : Jun 08, 2025, 12:27 PM IST
WTC Final 2025

सार

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। बारिश की संभावना जताई जा रही है।

SA vs AUS WTC Final: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगी। इसकी गवाह लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड बनने वाली है। इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। ऐसे में दर्शकों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं, कि यदि बारिश के चलते ड्रॉ रहा, तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा? आईए इसके पीछे का नियम हम आपको विस्तार से बताते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का यह तीसरा फाइनल मुकाबला होने वाला है। इससे पहले हुए दोनों फाइनल में टीम इंडिया खेली थी। एक में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। तीसरी बार भी भारतीय टीम फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन अंत के कई मैचों में हार के बाद बाहर का रास्ता देखना पड़ा। जिसके चलते भारत को तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद हो गया।

लाजवाब प्रदर्शन कर फाइनल में गई है दोनों टीमें

इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा फेवरेट मानी जा रही है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम काफी मजबूत नजर आई है। इसी टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हरा दिया था और फाइनल का टिकट लिया था। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी कम नहीं है। तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम भी इस सायकल में कमाल का प्रदर्शन किया है। कई बड़े मैचों में टीमों को हराकर फाइनल का टिकट लिया है।

फाइनल मुकाबले के कितने दिन रखा गया है रिजर्व-डे?

WTC फाइनल 2025 के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। यदि 11 से 15 जून के बीच बारिश आती है और मुकाबले का रिजल्ट नहीं आता है, तो रिजर्व डे यानी 16 जून को इसका परिणाम आ सकता है। लेकिन, इसके बावजूद भी यदि मैच का नतीजा नहीं आया और ड्रॉ हो गया, तो इस स्थिति में किस टीम को विजेता बनाया जाएगा? आईए हम आपको इसके बारे में भी बताते हैं।

फाइनल ड्रॉ होने पर कौन-सी टीम बन जाएगी चैंपियन?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सायकल की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले स्थान पर फिनिश किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम रही थी। लेकिन, यदि मैच ड्रॉ पर खत्म होता है तो प्वाइंट्स टेबल के तहत विजेता का चयन नहीं होगा। इसके लिए नियम 16.3.3 का प्रयोग किया जाएगा। इस नियम के अनुसार यदि फाइनल ड्रॉ हुआ तो दोनों ही टीमों को विजेता बनाया जाएगा। ऐसे में इस फाइनल में दी जाने वाली ईनाम राशि भी आधी-आधी बांटी जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?