साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में कमाल हो गया। पार्ल रॉयल्स की टीम 59 रनों से मुकाबला हार गई लेकिन क्रिकेट की गणित में अव्वल बटलर ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
SA20 2023. साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में कमाल हो गया। पार्ल रॉयल्स की टीम 59 रनों से मुकाबला हार गई लेकिन क्रिकेट की गणित में अव्वल बटलर ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दरअसल, पार्ल रॉयल्स के सामने दो विकल्प थे, पहला यह कि वे टार्गेट का पीछा करके जीत दर्ज करें और सेमीफाइनल में पहुंच जाएं। दूसरा यह कि वे जरूरी रन बना लें और सेमीफाइनल में पहुंच जाएं। यहीं पर बटलर ने गणित लगाया और जरूरी रन तय गेंदों में बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
हार के बावजूद जीत गई पार्ल रॉयल्स
SA20 2023 लीग में कमाल का खेल हुआ है। यह मुकाबला पार्ल रॉयल्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया और पार्ल रॉयल्स की टीम 59 रनों से मैच हार गई। इसके बावजूद यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 226 रन बना डाले। प्रिटोरिया की तरफ से कुशल मेंडिस ने 41 गेंद पर 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं जीत के लिए पहुंची पार्ल रॉयल्स की टीम ने सिर्फ 167 रन ही बनाए और मुकाबला 59 रनों से हार गई।
बटलर ने क्या गणित लगाई
दरअसल, इस मैच में प्वाइंट टेबल के अंक और नेट रनरेट के आधार पर पार्ल रॉयल्स के सामने टार्गेट रहा कि वह 163 रन बना लेती है तो भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। जोस बटलर ने यही किया। उन्होंने जीत के लिए 227 रनों का पीछा करने की बजाय 163 रन बनाने को टार्गेट किया और 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर 167 रन बना डाले। इस तरह से 59 रनों की हार के बावजूद पार्ल रॉयल्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। हालांकि 59 रनों की जीत के बावजदू प्रिटोरिया कैपिटल्स सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन वह प्वाइंट टेबल पर टॉप टीम के तौर पर विराजमान है। वहीं दूसरे नंबर पर जोबर्ग सुपर किंग्स और तीसरे नंबर पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम है। जबकि चौथे नंबर की पार्ल रॉयल्स अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें
SA20 2023: जोबर्ग सुपर किंग्स के तूफान में तिनके की तरह उड़ गई एमआई केपटाउन