WPL 2023 Auction: 50 लाख से शुरू होगी टॉप प्लेयर्स की बेस प्राइस, 409 महिला खिलाड़ियों पर होगी पैसों की झमाझम बारिश

Published : Feb 08, 2023, 10:01 AM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 12:21 PM IST
women ipl

सार

भारत में पहली बार होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) की नीलामी का वक्त अब नजदीक आ गया है। आगामी 13 फरवरी को मुबंई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में यह नीलामी की जाएगी। 

Women Premier League Auction. वुमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होने वाली है और यह प्रोसेस जियो वर्ल्ड कंवेंसन सेंटर में पूरा किया जाएगा। वुमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में टॉप प्लेयर्स की बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी गई है लेकिन माना जा रहा है कि कुछ टॉप खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग सकती है। इनमें भारतीय खिलाड़ियों सहित ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की प्लेयर्स शामिल हैं।

कुल 409 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
रिपोर्ट्स के अनुसार वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए कुल 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है जिन पर 5 फ्रेंचाइजी टीमें दांव लगाने वाली हैं। वुमेन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए देश-विदेश से कुल 1525 महिला प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 202 को कैप्ड प्लेयर्स हैं जबकि 199 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं एसोसिएट देशों से भी 8 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए चुना गया है। हालांकि 409 खिलाड़ियों में से सिर्फ 90 खिलाड़ियों का ही सेलेक्शन किया जाएगा क्योंकि महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें हैं और एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी ही शामिल हो सकती हैं।

वुमेन प्रीमियर लीग

  • महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन- 13 फरवरी
  • महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत- 4 मार्च
  • महिला प्रीमियर लीग का फाइनल- 26 मार्च

टॉप प्लेयर्स की बेस प्राइस 50 लाख रुपए
5 फ्रेंचाइजी टीमें जिन 90 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी उनमें 30 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऑक्शन के लिए सबसे बड़ी रिजर्व प्राइस 50 लाख रुपए है जिसमें कुल 24 महिला क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है। इनमें भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना और अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर टीम की कैप्टन शेफाली वर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा 40 लाख की बेस प्राइस पर 30 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। 50 लाख की बेस प्राइस वाली लिस्ट में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, मेघना सिंह, सोफी डेविन, सोफी एक्लेस्टोन, एलीसा पेरी जैसी प्लेयर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में होंगी महिला अंपायर-मैच रेफरी, इंडियंस के नाम भी लिस्ट में शामिल

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर