Border-Gavaskar Trophy: केएल राहुल ने 5 प्वाइंट्स में बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति, जानें किसका क्या होगा रोल?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा और यह मुकाबला 9 फरवरी से शुरू होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने 5 प्वाइंट्स में टीम की रणनीति का खुलासा किया है।

 

Border-Gavaskar Trophy. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं और अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की और भारत की रणनीति के बारे में खुलास किया। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। आइए जानते हैं टीम इंडिया की रणनीति के बारे में केएल राहुल ने क्या-क्या कहा?

भारत के लिए अहम है यह सीरीज
टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि भारतीय टीम हर हाल में यह सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ समय पहले भारतीय बल्लेबाजों के लिए खास रणनीति के बारे में दिशा-निर्देश दिया था जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्वीप शॉट खेलने के लिए कहा गया है। वहीं टीम के बल्लेबाज और संभवतः विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले केएल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस की है और टीम की स्ट्रैटजी के बारे में भी खुलासा किया है।

Latest Videos

केएल राहुल के 5 खास प्वाइंट्स

ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा
मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या ज्यादा है इसलिए भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। इनमें रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं तीसरे स्पिनर की भूमिका में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के बीच किसी एक का चयन किया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी के हाथ में होगी और उनके साथ जयदेव उनादकट या फिर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: दिग्गजों की भिड़ंत में लिटिल मास्टर ने किया राज, 9 रिकॉर्ड्स की गवाही में सीरीज के सिकंदर हैं सचिन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM