SA20 2023: जोबर्ग सुपर किंग्स के तूफान में तिनके की तरह उड़ गई एमआई केपटाउन

साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग के 29वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) की टीम ने एमआई केपटाउन (MI Cape Town) को 76 रनों से हरा दिया है। जोबर्ग सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी जीत है।

 

SA20 2023 Updates. दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली एमआई केपटाउन टीम को 76 रनों से बड़ी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही जोबर्ग सुपरकिंग्स की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस लीग का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। जोबर्ग की इस जीत में उनकी टीम के बल्लेबाजों का बड़ा योगदान है।

जोबर्ग सुपर किंग्स ने बनाए 189 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जोबर्ग सुपर किंग्स के बल्लेबाज ल्यूस डू प्लूय ने सिर्फ 48 गेंद पर 81 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मैथ्यू वेड ने 18 गेंद पर शानदार 40 रन बनाए। जबकि डोनवन फेरीरा ने 18 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। वहीं एमआई केपटाउन की तरफ से ऑलराउंडर सैम करेन ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। ज्योफ्रा आर्चर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 35 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। जॉर्ज लिंडे ने 2 ओवर में 16 रन पर 1 विकेट हासिल किया। जोबर्ग की टीम ने 20 ओवर में 189 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Latest Videos

एमआई केपटाउन 76 रनों से हारी मैच
जोबर्ग सुपर किंग्स के 189 रनों का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। सबसे ज्यादा रन देवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए। वहीं ग्रांट रोलोफसेन ने 24 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली जबकि रस्सी वेन डेर ड्यूसेन ने 15 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाज काइल सिमंड्स ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दूसरे गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि महेश दीक्षाना ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और 2 विकेट हासि किया। पूरी टीम सिर्फ 113 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और जोबर्ग सुपर किंग्स ने यह मैच 76 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: दिग्गजों की भिड़ंत में लिटिल मास्टर ने किया राज, 9 रिकॉर्ड्स की गवाही में सीरीज के सिकंदर हैं सचिन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh