ICC Women's T20 World Cup के 10 रोचक फैक्ट्स, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार जीता खिताब, भारत को नहीं मिली कामयबी

दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी से होने वाला है। अभी तक भारतीय महिला टीम एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीता है।

 

ICC Women's T20 World Cup. दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी से होने वाला है। अभी तक भारतीय महिला टीम एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीता है। यह महिला टी20 विश्व कप का 8वां सीजन है और इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। मेजबान साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड जैसी टीमें विश्व कप की दावेदारी कर रही हैं। भारतीय टीम को अभी तक किसी वर्ल्डकप में ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं मिला है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 बार विश्व चैंपियन बन चुकी है। आइए जानते हैं वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े 10 रोचक तथ्य...

  1. 2009 से शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है और इस बार साउथ अफ्रीका मेजबानी कर रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुके हैं।
  2. 2009 में खेला गया पहला वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की टीम ने जीता था। फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम 4 बार फाइनल में पहुंच चुकी है।
  3. ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 बार वुमेंस टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम है और 5 बार खिताब पर भी कब्जा किया है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें ही विश्व कप जीत पाई हैं।
  4. पहली बार साउथ अफ्रीका आईसीसी टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। हाल ही में इस देश ने अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्डकप की भी मेजबानी की है जिस पर भारत ने कब्जा जताया है।
  5. अभी तक भारतीय टीम सिर्फ 1 बार ही फाइनल में पहुंच पाई है। वह पिछला सीजन था जब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। भारत अभी तक 1 बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।
  6. न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 28 मैच की 28 पारियं में 115 के स्ट्राइक रेट से कुल 881 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 6 हाफ सेंचुरी जड़ी और हाइएस्ट स्कोर 94 का रहा है।
  7. न्यूजीलैंड की ही खिलाड़ी सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा चौके-छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है। सूजी ने 28 मैज में 102 चौके जड़े हैं। वहीं इंग्लैंड की चार्लेट ने 24 मैच में 99 चौके मारे हैं। सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने मारे हैं और 26 मैच में कुल 22 छक्के जड़े हैं। भारत की हरमनप्रीत कौर ने 16 छक्के मारे हैं।
  8. सबसे ज्यादा विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी नंबर वन की पोजीशन पर हैं। पेरी ने अत तक कुल 32 मैच की 32 पारियों में 16.47 के स्ट्राइक रेट से 5.81 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन पर 3 विकेट है।
  9. ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिन ने विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेली है। लेनिन ने साल 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 65 गेंद पर 126 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा ने 112 रन, हरमनप्रीत कौर ने 103 रनों की पारियां खेली हैं।
  10. 10 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में एक और इतिहास बनने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पहली बार सिर्फ महिला अंपायर और महिला मैच रेफरी के हाथ में कमान होगी। इसके लिए कुल 13 महिलाओं का चयन किया गया है जिसमें 3 भारतीय महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Latest Videos

Women's T20 World Cup: पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में होंगी महिला अंपायर-मैच रेफरी, इंडियंस के नाम भी लिस्ट में शामिल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh