Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्रविड़ ने बनाया बवाल प्लान, ऐसा हुआ तो कंगारू टीम के होश उड़ जाएंगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर से शुरू होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत के लिए टीम इंडिया के हेड कोच ने ऐसा प्लान बनाया है जो कंगारू टीम के होश उड़ा देगी।

 

Border-Gavaskar Trophy. टीम इंडिया के हेड कोर राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जबरदस्त तैयारी की है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाजों को कुछ ऐसा करने के लिए कहा है, जो कंगारू टीम को पस्त करने के लिए काफी है। द्रविड़ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली को दिशा-निर्देश दिए हैं। दरअसल, इसी तकनीकी के दम पर पिछली सीरीज में रिषभ पंत ने शानदार बैटिंग की थी और ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में मात देने में कामयाबी पाई थी। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या है टीम इंडिया का मास्टर प्लान...

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन के सामने इंडियन स्ट्रैटजी
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लायन ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। नाथन लायन ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका भी लायन के पास है। नाथन लायन ने अभी तक 115 टेस्ट मैच में कुल 450 विकेट हासिल किए हैं और वे भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे। लेकिन टीम के हेड कोच ने इस स्पिनर का तोड़ निकाला है और भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा स्वीप शॉट खेलने की हिदायत दी है। कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि नाथल लायन के खिलाफ हमारे बल्लेबाज स्वीप शॉट के जरिए काउंटर अटैक करेंगे। यह रणनीति कामयाब रही तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

Latest Videos

रिषभ पंत ऐसा करके कमाल कर चुके हैं
भारतीय टीम ने पिछले सीरीज में ऐसा ही किया था और तब रिषभ पंत ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ स्वीप शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया था। इस बार भी हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल को यही रणनीति अपनाने की सलाह दी है ताकि स्पिन अटैक का मजबूती से सामना किया जा सके। भारत के खिलाफ नाथन लायन ने कुल 22 टेस्ट मैच में 34 के एवरेज के साथ 94 विकेट हासिल किए हैं। लायन ऐसे गेंदबाज हैं जो एक बार चल निकले तो विकेटों की झड़ी लगा देते हैं। यही वजह से है कि उनके खिलाफ स्वीप शॉट का फार्मूला लागू किया जाएगा।

भारतीय टीम कर रही स्वीप की प्रैक्टिस
टीम इंडिया अपनी रणनीति के तहत ही लगातार स्वीप शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रही है। नेट पर सूर्यकुमार यादव भी स्वीप शॉट्स खेलते नजर आए हैं। टीम में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर अटैक करने के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के 5 बड़े विवाद, जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दो हिस्सों में बांट दिया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम