सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India V/S Australia) के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी न सिर्फ रोमांचक टेस्ट के लिए मशहूर है बल्कि इस सीरीज में ऐसे-ऐसे विवाद भी सामने आए हैं जिसने विश्व क्रिकेट को दो हिस्सों में बांटने का काम किया है।

 

Border-Gavaskar Trophy 5 Big Controversies. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 9 फरवरी को नागपुर से होने जा रही है। अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 15 सीरीज खेली जा चुकी हैं जिनमें भारत ने ज्यादा जीत दर्ज की है। लेकिन यह सीरीज बेहद तनावपूर्ण होती है और पहले खेली गई सीरीज में कई विवाद भी सामने आ चुके हैं। आइए हम आपको ऐसे ही 5 बड़े विवादों से रूबरू कराते हैं जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दो हिस्सों में बांटने का काम किया था। इस बार भी यह सीरीज बिना किसी विवाद के खत्म होगी, कहना मुश्किल है।

2007 का मंकी गेट विवाद
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी सबसे बड़े विवाद का जिक्र होगा तो उसमें सबसे पहला नंबर मंकी गेट विवाद का नाम सामने आएगा। यह ऐसी कंट्रोवर्सी रही जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था। यह विवाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स और भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के बीच हुआ और भज्जी को 3 मैचों का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा था। उस समय चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में साइमंड्स बैटिंग कर रहे थे तभी हरभजन सिंह और उनकी भिड़ंत हो गई। साइमंड्स ने आरोप लगाया कि हरभजन ने उन्हें मंकी कहा। बाद में यह मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंचा और हरभजन पर आरोप सिद्ध नहीं हुए और प्रतिबंध हटा दिया गया।

विराट कोहली-मिचेल जानसन की जंग
साल 2014 का वक्त था और विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी। उस दौरान जब जानसन गेंदबाजी कर रहे थे तो विराट ने डिफेंस किया और जानसन उनके पास पहुंच गए। जानसन ने गेंद विकेट की तरफ मारी और वह विराट कोहली को लग गई। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही गरमा-गरम बहस छिड़ गई। बाद में मिचेल जानसन ने विराट कोहली से सॉरी कहा लेकिन किंग कोहली इतने नाराज थे कि वे फिर से जानसन पर भड़क गए। यह विवाद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा।

स्टीव स्मिथ और डीआरएस विवाद
वक्त 2016 का था और ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर पहुंची थी। इस सीरीज का टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा था। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए और स्मिथ ने डीआरएस की मांग के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया। इसके बाद तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली इतना गुस्सा हो गए कि स्टीव से भिड़ गए। यह विवाद भी काफी समय तक सुर्खियों में रहा था।

स्लेजिंग और नस्लीय टिप्पणी विवाद
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विवादों का सिलसिला यही नहीं रूकता और इस लिस्ट में स्लेजिंग से लेकर नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं। वक्त 2021 का रहा और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज चल रही थी। जब भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बॉलिंग कर रहे थे तब दर्शकों ने उन पर नस्लीय टिप्पणियां कीं। इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों ने शिकायत दर्ज कराई लेकिन दर्शकों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

विराट कोहली- मिडिल फिंगर विवाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का अग्रेशन देखते ही बनता है और कई बार वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भिड़ते नजर आए हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विवादों की सूची में विराट कोहली का मिडिल फिंगर विवाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त जब विराट कोहली ने मिडिल फिंगर का इशारा किया तो विवाद चरम पर पहुंच गया। विराट का कहना था कि दर्शकों ने उन्हें और परिवार वालों को गालियां दी जिसके बाद उन्होंने दर्शकों की तरफ मिडिल फिंगर का अभद्र इशारा किया। इस घटना ने इतना तूल पकड़ा था कि विराट कोहली पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना तक लगाना पड़ा।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test Series: आखिर दुनिया क्यों कहती है धोनी जैसा कोई नहीं? पोटिंग-कोहली भी नहीं तोड़ पाए यह रिकॉर्ड