Border-Gavaskar Trophy: दिग्गजों की भिड़ंत में लिटिल मास्टर ने किया राज, 9 रिकॉर्ड्स की गवाही में सीरीज के सिकंदर हैं सचिन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पन्ने पलटेंगे तो दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम सुनहरे अक्षरों में दिखाई देगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सचिन ने राज किया है।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 7, 2023 6:21 AM IST

Sachin Tendulkar In Border-Gavaskar Trophy. विश्व क्रिकेट में एशेज टेस्ट सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज ऐसी हैं जिसे पूरी दुनिया देखना चाहती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की कुल 15 सीरीज खेली गई हैं जिसमें 9 बार भारत ने कब्जा जमाया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा कट्टर प्रतिद्वंदी की तरह नजर आती है। हर सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की आमना-सामना हुआ है। भारत के सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बैटिंग के सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं कि लिटिल मास्टर ने कैसे इस सीरीज पर राज किया है और उनके नाम कौन-कौन से रिकॉर्ड्स हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का बल्ला खूब चलता है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 39 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55 की औसत से कुल 3630 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने 39 टेस्ट के साथ कुल 110 मैच खेले हैं। लिटिल मास्टर ने कंगारू टीम के खिलाफ कुल 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। कुल 71 वनडे मैचों में सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ 3077 रन बनाए हैं।

Latest Videos

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सचिन ने किया राज

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं स्टीव स्मिथ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर का 1 रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए स्मिथ को कम से कम 4 सेंचुरी जड़नी होगी। स्टीव स्मिथ के पास 4 टेस्ट मैच में 8 पारियां खेलने का मौका होगा और वे यह करिश्मा कर सकते हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैच की 74 पारियों में कुल 11 शतक जड़े हैं। जबकि स्टीव स्मिथ ने 14 मैच की 28 पारियों में 8 शतक जमाए हैं। वे 4 शतक जड़ेंगे तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के 5 बड़े विवाद, जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दो हिस्सों में बांट दिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।