सचिन की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल, खुद हुए फुस्स, कांबली पर मांजरेकर का बड़ा खुलासा!

सचिन और कांबली के बीच अनबन की कहानी में नया मोड़ आया है। संजय मांजरेकर ने कांबली के शुरुआती दौर के व्यवहार पर खुलासे किए हैं, जिससे विवाद और गहरा गया है।

Sachin- Kambli Controversy: हाल ही में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उसके बाद से वह चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों की दोस्ती बचपन से ही है और 10 साल की उम्र से ही एक-दूसरे को जानते हैं। कांबली ने एक रियलिटी शो के दौरान एक बार सचिन तेंदुलकर को उन्हें बुरे वक्त में सपोर्ट नहीं करने के आरोप लगाए थे। सचिन को इस बात का गहरा सदमा लगा था और दोनों लंबे समय एक-दूसरे से बातचीत भी नहीं की थी।

काफी चर्चा में बने हुए हैं विनोद कांबली

दरअसल मुंबई में एक इवेंट के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई। गुरु रमाकांत आचरेकर स्मारक के उद्घाटन दोनों को साथ देखा गया था। इसमें अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का भी जिक्र हुआ है। मांजरेकर ने कांबली का कैरेक्टर के बारे में वाकिया शेयर किया था। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कमली की शुरुआती दौर के बारे में जिक्र किया था और जानकारी दी थी कि कैसे वह उनके और सचिन के पीछे पड़े हुए थे।

Latest Videos

मांजरेकर और सचिन के पीछे पड़ जाते थे कांबली

मांजरेकर ने साल 1992 वर्ल्ड कप की जिक्र करते हुए कहा कि "1992 वर्ल्ड कप में विनोद कांबली टीम इंडिया के दल में थे। वह एक ऐसे कैरेक्टरलेस इंसान हैं इसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। मेरे और सचिन से उनका व्यवहार काफी दोस्ताना था। वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला था इस बात से वह काफी परेशान थे। मैं और तेंदुलकर टीम में अपनी जगह बना चुके थे और हमें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा रहा था। इस दौरान कमली मेरे और सचिन के पीछे पड़ जाते थे और बल्लेबाजी की आलोचना करने लगते थे।"

धीमी बल्लेबाजी को लेकर सचिन पर कसा तंज

संजय मांजरेकर ने जिंबॉब्वे के एक मैच का जिक्र करते हुए भी बताया कि "मैं और सचिन ने अच्छी पार्टनरशिप की थी। काफी कम स्कोर होने के कारण हमने आसानी से मैच जीत लिया। लेकिन इस पर भी कमली ने आकर हम दोनों से कहा कि इस मैच को हम पहले भी खत्म कर सकते थे। सचिन से जाकर उन्होंने कहा कि जॉन टैक्स एक साधारण बोलर हैं और आप उन्हें काफी धीमी गति से खेल रहे थे। उसे पर सचिन का जवाब भी आया कि हमारा फोकस मैच जीतना था, लेकिन इस बात को उन्होंने नहीं मानी।"

पाक के खिलाफ मैच में हो गया पर्दाफाश

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कहा कि "हमारी और सचिन के पीछे पढ़ने का सिलसिला तब तक जारी रहा जब तक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेली थी। पाक के खिलाफ मुकाबले में कमली ने 54 या 56 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी, जिसके बाद उनकी पोल खुल गई। उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर मैं और सचिन उनसे पूछने गए कि अब क्या हुआ? किस पर उनका जवाब आया कि तीन की गेंदबाजी टाइट लग रही थी।"

यह भी पढ़ें:

एडिलेड टेस्ट में हार का बदला लेगा धाकड़ गेंदबाज, BCCI भेजने के लिए तैयार!

Shami Net Worth: फार्म हाउस, लग्जरी कारें..., शमी की कमाई जानकार रह जाएंगे दंग!

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM