गांव की गोरी बनी अंजलि और सारा, सचिन चूल्हे पर बनाते दिखे खाना- See Photo

Published : May 06, 2023, 07:54 AM IST
Sachin Tendulkar celebrated his 50th birthday with wife Anjali and daughter Sara

सार

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपना 50 वां जन्मदिन मनाया था। अब उन्होंने अपने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने किस तरीके से अपने परिवार के साथ गांव में अपने इस खास दिन को और खास बनाया।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के गॉड यानी कि सचिन तेंदुलकर का हर अंदाज दूसरों से जुदा होता है। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी का अर्धशतक पूरा किया और 24 अप्रैल को 50 वां जन्मदिन मनाया। लेकिन अपने जन्मदिन पर उन्होंने कोई ग्रांड पार्टी नहीं रखी, बल्कि अपने परिवार के साथ प्रकृति का आनंद लिया।  हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को भी बहुत मिस किया, लेकिन पत्नी अंजलि तेंदुलकर  और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ सचिन गांव में एंजॉय करते दिखें।

सचिन का बर्थडे सेलिब्रेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती है। इस बीच हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी सारा तेंदुलकर और वाइफ अंजली तेंदुलकर के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। दरअसल, ये फोटो सचिन के 50 वें जन्मदिन सेलिब्रेशन की है जो उन्होंने हाल ही में 24 अप्रैल 2023 को मनाया था। इन फोटो में सचिन और उनका परिवार गांव में प्रकृति का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। जहां सचिन चूल्हे पर खाना बनाते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं सारा और अंजलि भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही हैं।

 

 

बेटे अर्जुन के लिए लिखा खास मैसेज

इन फोटो के कैप्शन में सचिन ने लिखा कि ऐसा नहीं है कि हर दिन आप अर्धशतक मारते हैं, लेकिन जब आप ऐसा करते हैं, तो यह उन लोगों के साथ जश्न मनाने के लायक होता है जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। हाल ही में एक शांत गांव में अपनी टीम - मेरे परिवार के साथ विशेष 50 मनाया! अर्जुन को बहुत याद किया क्योंकि वह आईपीएल में व्यस्त हैं। इन तस्वीरों में सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर नजर नहीं आ रहा क्योंकि इस समय वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 4 मैचों में 3 विकेट झटके हैं।

और पढे़ं- कौन है टैटू वाली मिस्ट्री गर्ल साहिबा शेरनी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में मास्क लगाकर उतरे हार्दिक पांड्या, AQI जानकर रह जाएंगे दंग
IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में धुंध की वजह से टॉस में देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला