केएल राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से खुद को किया अलग, लिखा भावुक मैसेज

सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से खुद को अलग कर लिया।

नई दिल्ली: भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( World Test Championship ) फाइनल से खुद को अलग कर लिया। वह अपनी जांघ की सर्जरी (thigh surgery ) कराएंगे। गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के कप्तान राहुल को इस हफ्ते की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League ) के एक मैच दौरान चोट लग गई थी।

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। राहुल ने एक बयान में कहा कि वह पूरी तरह से निराश हैं कि वह अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगे। उन्होंने कहा, “मैं टीम में वापसी करने और अपने देश की तरफ से खेलने के लिए सब कुछ करूंगा। यह हमेशा से ही मेरी प्राथमिकता रही है।”

Latest Videos

डॉक्टरों की सलाह पर लिया राहुल ने फैसला

उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक सोच-विचार और परामर्श के बाद यह फैसला किया गया है कि मैं जल्द ही अपनी जांघ की सर्जरी करवाऊं। उन्होंने कहा, “मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी (rehabilitation and recovery) पर होगा। यह एक कठिन फैसला है, लेकिन मुझे पता है कि पूरी रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए यह सही है।”

आरसीबी के खिलाफ मैच में हो गए थे चोटिल

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट 11 अंकों के साथ आईपीएल 2023 में दूसरे स्थान पर है। LSG ने पुष्टि की कि राहुल सर्जरी के बाद लबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लगी चोट के बाद जब उनके टेस्ट और स्कैन से पता चला है कि उनके पैर का टेंडन (Tendon) फट गया है।

LSG ने आगे कहा कि हम इस कठिन समय में केएल को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने के लिए अच्छी केयरिंग सुविधा सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं। हालांकि, चोट को देखकर लगता है कि वह क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL के बीच वाइफ अनुष्का शर्मा संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए किंग कोहली

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna