ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे: BCCI के चीफ सेलेक्टर बने अजीत अगरकर के साथ सचिन तेंदुलकर ने किया लंच, युवराज भी फैमिली संग आए नजर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के पक्के दोस्त हैं। युवराज सिंह तो उन्हें अपना गुरू मानते हैं। साथ में क्रिकेट खेलने वाले अजीत अगरगर अब बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर ही बन गए हैं।

BCCI Chief Selector Ajit Aagarkar. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता बने अजीत अगरकर ने बुधवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ लंच किया है। इनके साथ पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भी परिवार के साथ नजर आए। सचिन तेंदुलकर ने यह फैमिली गेट-टू-गेदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

अजीत अगरकर बने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर

Latest Videos

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजीत अगरकर को मंगलवार को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। अजीत अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा अगरकर ने कुल 26 टेस्ट मैच, 191 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में वे 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा रहे थे। उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का कीर्तिमान है। साल 2000 में अजीत अगरकर ने सिर्फ 21 गेंद पर वनडे की सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

सचिन-अगरकर के साथ युवराज सिंह भी पहुंचे

सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई के नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के अलावा युवराज सिंह के साथ भी लंच किया। इन तस्वीरों पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी कमेंट किया है। यह लंच लंदन में किया गया है, जहां की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने फोटो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सिर्फ हाय और बाय था!! आप भाग्यशाली होंगे!! मेरे गोल्फिंग दोस्त हमेशा आनंद लेते हैं।

 

 

अजीत अगरकर ने निभा चुके कई जिम्मेदारियां

टीम इंडिया से रिटायर होने के बाद अजीत अगरकर ने कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। वे सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। अब उन्हें टीम इंडिया के प्रमुख चयनकर्ता की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी और साक्षी धोनी की पहली मुलाकात का असली सच! ना स्कूल में, ना रांची में, यहां हुई थी दोनों की अखियां चार

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!