माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने उनसे मुलाकात का मौका नहीं गंवाया। सचिन ने बिल गेट्स से मुलाकात के दौरान उनके विशेष कार्यों के बारे में बातचीत की है।
Sachin Tendulkar-Bill Gates. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने उनसे मुलाकात का मौका नहीं गंवाया। सचिन तेंदुलकर ने बिल गेट्स से मुलाकात के दौरान उनके विशेष कार्यों खासकर बच्चों की हेल्थ के लिए किए जा रहे काम के बारे में बातचीत की है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद रहीं। वही क्रिकेट फैंस ने यह तस्वीर देखी तो कहा कि दो लीजेंड्स एक साथ हैं।
सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट
इस मुलाकात के बाद दुनिया के महान खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने मुलाकात की फोटो ट्वीट की है। सचिन ने लिखा कि हम सभी जिंदगी के स्टूडेंट्स हैं। आज का दिन सीखने के लिए बहुत बड़ा दिन रहा क्योंकि हमने बच्चों के हेल्थ के बारे में फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों की चर्चा की। उन्होंने बिल गेट्स को धन्यवाद देते हुए लिखा कि विचारो का आदान-प्रदान दुनिया की कई समस्याओं का समाधान है।
फैंस ने यह तस्वीर खूब पसंद की
सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को फैंस ने भी खूब पसंद किया है और जमकर लाइक्स और कमेंट्स किए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि दो महान लोग एक साथ हैं। वहीं दूसरे ने लिखा वाह एक फ्रेम में लीजेंड्स को देखकर अच्छा लगा। यह मीटिंग गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ऑर्गनाइज की थी। यह फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर काम करता है। गरीबी को खत्म करने और हेल्थ के क्षेत्र में फाउंडेशन पूरी दुनिया में काम कर रहा है।
आरबीआई गवर्नर से भी मिले गेट्स
बिल गेट्स ने सचिन तेंदुलकर के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास से भी मुलाकात की है। आरबीआई ने भी इस मीटिंग के बारे में ट्वीट कर जानकारी शेयर की है। कोरोना महामारी के बाद बिल गेट्स की यह पहली भारत यात्रा है। वे हमेशा भारत में आने के लिए उत्सुक रहते हैं और कहते हैं कि भारत की यात्रा करना उन्हें खुशी देता है। गेट्स ने कहा कि भारत के पास भविष्य के लिए ढेरों उम्मीदें हैं और वे अगले सप्ताह फिर से भारत की यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें
वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी क्रिकेट के भगवान की प्रतिमा, सचिन के जन्मदिन पर मिलेगा तोहफा