मैदान के सबसे बड़े दुश्मन को याद करके इमोशनल हुए क्रिकेट के भगवान, जानें कलाई के जादूगर से जुड़ी अजब- गजब कंट्रोवर्सी?

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और दुनिया में सबसे महान स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) और सचिन तेंदुलकर के बीच ऐतिहासिक भिड़ंत हुई। दोनों मैदान पर जितने बड़े दुश्मन थे, मैदान के बाहर उतने ही जिगरी दोस्त भी रहे।

 

Sachin Tendulkar Tweets. ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न की डेथ एनिवर्सरी पर सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए इमोशनल नोट लिखा है। सचिन ने शेन वार्न के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। सचिन ने लिखा कि हम मैदान पर कई बैटल में आमने-सामने आए लेकिन हम अच्छे दोस्त भी रहे। मैं आपको महान क्रिकेटर ही नहीं बेहतरीन दोस्त के रुप में भी याद करता हूं। मुझे यकीन है कि आप अपने करिश्मे, सेंस ऑफ ह्यूमर से स्वर्ग में भी अच्छी जगह बना रहे हैं।

4 मार्च 2022 को शेन वार्न की मौत

Latest Videos

दुनिया के सबसे महान लेग स्पिनर शेन वार्न 4 मार्च 2022 को थाइलैंड के एक होटल में मृत पाए गए थे। इस खबर ने उनके परिवार, दोस्तों और पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए शॉकिंग थी। सिर्फ 52 साल की उम्र में ऐसे खिलाड़ी की इस तरह चले जाना, किसी के गले नहीं उतरा। बॉल ऑफ द सेंचुरी डालने वाले शेन वार्न की यह पहली डेथ एनिवर्सरी है और दुनिया भर में उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 विकेट

शेनवार्न धरती के पहले क्रिकेटर रहे जिन्होंने 700 विकेटों का आंकड़ा पहली बार पार किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में शेन वार्न के नाम 1000 से ज्यादा विकेट हैं। 145 टेस्ट मैच खेलने वाले शेन वार्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं। वे इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज हैं। वार्न ने टेस्ट में 708 और वनडे क्रिकेट में 293 विकेट लिए हैं।

 

 

कंट्रोवर्सी में भी फंसे शेन वार्न

क्रिकेट के मैदान पर हेडलाइन बनाने वाले शेन वार्न कई बार कंट्रोवर्सी में भी फंसे। शादी के बाद भी उनका नाम कई महिलाओं के साथ जुड़ा। एक बार जब वे टेस्ट खेलने वाइफ के साथ इंग्लैंड पहुंचे तो अखबार की सुर्खियों में उनका सेक्स स्कैंडल था। बाद में शेन वार्न खुद भी कई तरह की कंट्रोवर्सी और स्कैंडल को स्वीकार किया था। उन्हें कंट्रोवर्सी का फेवरेट चाइल्ड कहा जाता है।

मिस्ट्रेस को भी कर दिया था मैसेज

शेन वार्न ने एक बार अपनी मिस्ट्रेस को भी टेक्स्ट मैसेज कर दिया जिसमें लिखा कि हाय ब्यूटीफुल आपके लिए पीछे का दरवाजा खुला है। एक्ट्रेस और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले ने इस मैसेज के बाद उनसे ब्रेकअप कर लिया था। यह भी कहा जाता है कि शेन वार्न 1 दिन में 50 से ज्यादा सिगरेट पी जाते थे। कई बार उनका नाम ड्रग्स लेने में भी उछला। कई कोशिशों के बावजूद वे सिगरेट नहीं छोड़ पाए।

यह भी पढ़ें

कौन हैं महिला प्रीमियर लीग की 5 बोल्ड एंड ब्यूटीफुल प्लेयर? खूबसूरती ऐसी कि टॉप एक्ट्रेस भी हो जाएं फेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा