नताशा ने खुलेआम हार्दिक को क्यों चूमा? ऑलराउंडर ने शेयर किए यह स्पेशल मोमेंट्स- देखें वीडियो

Published : Mar 04, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 04:22 PM IST
hardik pandya

सार

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने वैलेंटाइन डे पर फिर से शादी करके अपनी लाइफ के खास पलों को यादगार बना दिया। कपल एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं, यह आपको लेटेस्ट वीडियो देखकर पता चल जाएगा। 

Hardik Pandya Latest Post. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। यह उनके फैंस को खूब भा रहा है और वायरल हो रहा है। हार्दिक पंड्या ने वाइफ नताशा को उनके स्पेशल डे पर विश किया है यानि नताशा के बर्डथे पर यह वीडियो शेयर किया है। हार्दिक ने तस्वीरों और वीडियो का कोलाज शेयर करते हुए लिखा है कि हर गुजरते दिन के साथ मेरा प्यार बढ़ता जा रहा है।

वैलेंटाइन डे पर की थी शादी

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने वैलेंटाइन डे पर क्रिस्चियन रीति-रिवाज के साथ मैरिज किया था। दोनों की शादी काफी पहले हो चुकी है लेकिन वे इसे और यादगार बनाना चाहते हैं जिसकी वजह से फिर से शादी की। तब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और फैंस ने जमकर बधाइयां दीं। गोवा में हुई यह शादी कई मायनों में यादगार बन गई थी।

 

 

नताशा ने किया खुलेआम किस

हार्दिक पंड्या ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वाइफ नताशा उन्हें खुलेआम किस कर रहे हैं और दोनों के दोस्त तालियां बजाकर इस स्पेशल मोमेंट्स की बधाई दे रहे हैं। दरअसल नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों की शादी की कई तस्वीरें हैं, जिसमें यह रोमांटिक कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस समय टी20 टीम में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं वनडे टीम में उन्हें वाइस कैप्टन की भूमिका दी गई है। आईपीएल में भी हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया है।

यह भी पढ़ें

जानें कौन हैं वर्ल्ड की 5 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने लाइफ में सेम-सेक्स पार्टनर को बनाया हमसफर?

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL