Women IPL 2023: जानें बीसीसीआई ने महिला दर्शकों के लिए क्या बनाई खास प्लानिंग?

भारत में पहली बार खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग (Women IPL 2023) को खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने शानदार प्लानिंग की है। वुमेन आईपीएल के सभी मैचों के लिए महिलाओं को टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा और उन्हें फ्री एंट्री मिलेगी।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 3, 2023 10:20 AM IST / Updated: Mar 03 2023, 05:32 PM IST

Women IPL 2023 Tickets. 4 मार्च से शुरू होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग में महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने के लिए 1 रुपए का भी भुगतान नहीं करना होगा। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि महिलाओं को मुंबई के स्टेडियम में मैच देखने के लिए फ्री में एंट्री दी जाएगी। सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं पुरूषों को भी महिला प्रीमियर लीग के टिकट सिर्फ 100 रुपए खर्च करने पर मिल जाएंगे।

ऑनलाइन भी बुक होंगे टिकट

बीसीसीआई की प्लानिंग है कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन को प्रमोट किया जाए और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इससे जोड़ा जाए। यही वजह है कि स्टेडियम पहुंचकर मैच देखने वाली महिलाओं को मुफ्त में एंट्री दी जाएगी और कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। महिलाओं के लिए स्टेडियम में सभी तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। वहीं पुरूषों के लिए भी टिकट की कीमत सिर्फ 100 रुपए रखी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचकर मैच का आनंद उठा सकें। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन भी की जा सकती है और बुक माय शो या फिर पेटीएम इनसाइटर के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकते हैं।

 

 

मुंबई में ही खेले जाएंगे सभी मैच

महिला प्रीमियर लीग के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिला आईपीएल में फाइनल सहित कुल 22 मैच होंगे और 11 मैच डीवाई पाटिस स्टेडियम जबकि 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग मैच के कुल 20 मुकाबले होंगे। 1 मैच एलिमिनेटर का होगा जबकि 1 मैच फाइनल का खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें शामिल हैं। देश-विदेश की कुल 90 महिला खिलाड़ी वुमेन आईपीएल में शिरकत कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

Women IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, जानें कौन होगा परफॉर्मर-कैसे मिलेगा टिकट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!