
Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग की शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 4 मार्च को नवी मुंबई में किया जाएगा। यह सेरेमनी बेहतरीन होने वाली है क्योंकि बॉलीवुड की सुपरस्टार इसमें परफॉर्म करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में सभी 5 फ्रेंचाइजी टीमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स हिस्सा लेंगी।
कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
महिला आईपीएल का पहला मैच 4 मार्च को शाम 7.30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और ओपनिंग सेरेमनी इस मैच से दो घंटे पहले यानि 5.30 बजे शुरू हो जाएगा। गेस्ट का आगमन शाम 4 बजे से ही शुरू हो जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी का टिकट बुक माय शो पर बुक किया जा सकता है। यह टिकट आपको सिर्फ 100 रुपए से लेकर 400 रुपए में मिल जाएगा। इस टिकट से ओपनिंग सेरेमनी और मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स का मैच भी देखा जा सकता है।
कौन-कौन होगा स्टार परफार्मर
बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की स्टार कियारा आडवाणी और कीर्ति सेनन के परफॉर्मेंस होंगे। इसके अलावा रैपर एपी ढिल्लन भी अपना जलवा बिखेरेंगे। सिंगर शंकर महादेवन महिला प्रीमियर लीग का एंथम लांच करेंगे। जहां तक गेस्ट लिस्ट की बात है तो महाराष्ट्र के हाईप्रोफाइल पॉलिटिशियन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीसीसीआई के प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह सहित कई पदाधिकारी भी ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचेंगे। यह प्रोग्राम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम 5.30 बजे से देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें